23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एस जयशंकर ने इटली के उप प्रधानमंत्री से की बात, पाकिस्तानी हरकत पर हुई चर्चा

India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इटली के उप प्रधानमंत्री एंटोनियो तजानी से चर्चा की. अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दोनों देशों से तनाव कम करने का आग्रह किया. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमला किया और पाकिस्तानी मिसाइलों को सफलतापूर्वक रोक दिया. नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी और ड्रोन हमलों से स्थिति गंभीर बनी हुई है.

India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इटली के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी से बात की. विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, “आतंकवाद का डटकर मुकाबला करने के लिए भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा हुई. किसी भी तरह की वृद्धि पर कड़ी प्रतिक्रिया होगी.”

अमेरिकी विदेश मंत्री ने जयशंकर से की बात

इससे पहले, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर से बात की. उन्होंने दोनों देशों के बीच सीधी बातचीत और तनाव कम करने की आवश्यकता पर बल दिया. रुबियो ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के लिए संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई.

भारत ने 8 पाकिस्तानी मिसाइलों को मार गिराया

रक्षा सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया पर कुल आठ मिसाइलें दागीं, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने हवा में सफलतापूर्वक काम तमाम कर दिया. रक्षा सूत्रों के अनुसार, जम्मू के ऊपर का पाकिस्तान की ओर से हमास स्टाइल में मिसाइल से हमला किया गया था.

पाकिस्तान ने एलओसी पर हमले किए तेज

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी तोपों का उपयोग कर नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है. इस अकारण गोलीबारी में तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित कुल 16 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई.

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने जयशंकर से की बात, भारत को दिया समर्थन

पाकिस्तान के हमलों का जवाब दे रहा भारत

गुरुवार को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान की आक्रामकता का उचित और संयमित जवाब दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को पाकिस्तान ने तनाव की शुरुआत की थी और भारत ने केवल जवाबी कार्रवाई की है. मिस्री ने स्पष्ट किया कि भारत की कार्रवाई केवल आतंकवादी शिविरों तक सीमित थी और किसी नागरिक या सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया.

इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना ने 8 पाकिस्तानी मिसाइल को किया नाकाम, हमास स्टाइल में किया था हमला

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel