27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Pakistan War: सचिन पायलट का बड़ा बयान, ‘पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है, 1994 वाली संसद की प्रस्ताव फिर दोहराएं

India Pakistan War: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भारत-पाक सीजफायर और अमेरिकी भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है. उन्होंने 1994 में सर्वसम्मत रूप से पास संसद प्रस्ताव को दोहराने की मांग की, जिसमें PoJK को वापस लेने की बात कही गई थी.

India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान के बीच अचानक हुए सीजफायर और उसके कुछ ही घंटों बाद हुए उल्लंघन पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने न सिर्फ भारतीय सेना की सराहना की, बल्कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अमेरिका की भूमिका पर भी सवाल उठाए. पायलट ने यह भी मांग की कि संसद में 1994 वाला प्रस्ताव दोहराया जाए, जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर (PoJK) को भारत का अभिन्न हिस्सा माना गया था.

सचिन पायलट ने भारतीय सेना की तत्परता और मजबूती की प्रशंसा करते हुए कहा,“भारतीय सशस्त्र बलों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे दुनिया की किसी भी सेना से कम नहीं हैं. 24 घंटों में हालात तेजी से बदले हैं. सेना हर मोर्चे पर पूरी तरह तैयार और सतर्क रही है.”

ट्रंप के बयान पर जताई हैरानी

पायलट ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीजफायर की घोषणा किए जाने पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा, “हमें हैरानी हुई कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने इस बार सीजफायर की घोषणा की. यह पहली बार हुआ है जब किसी अमेरिकी नेता ने ऐसा बयान सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया पर दिया. इस पोस्ट की भाषा और मंशा पर गौर करना जरूरी है.”

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel