Tourist Visa: भारत और चीन के बीच लंबे समय से चल रहे तनाव को कम करने की दिशा में कोशिशें जारी हैं. इस दिशा में कदम उठाते हुए भारत सरकार ने चीनी नागरिकों के लिए 5 साल बाद फिर से टूरिस्ट वीजा शुरू करने की घोषणा की है. भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी देते हुए चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट शेयर किया है.
पोस्ट में क्या कहा गया?
पोस्ट में कहा गया है कि वीजा के लिए आवेदन करने के लिए चीनी नागरिकों को ऑनलाइन फॉर्म भरकर उसका प्रिंट लेना होगा. इसके बाद वेबसाइट के माध्यम से अपॉइंटमेंट बुक करनी होगी. जिसके बाद दी गई तारीख पर लोगों को पासपोर्ट, वीजा फॉर्म और जरूरी दस्तावेजों के साथ भारतीय वीजा सेंटर जाकर आवेदन करना होगा.
कोरोना के बाद चीनी नागरिकों को वीजा देने पर लगी थी रोक
जानकारी के अनुसार, 2020 में कोरोना महामारी के दौरान सभी टूरिस्ट वीजा को सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद अप्रैल 2022 में IATA ने नोटिस जारी कर बताया था कि चीनी नागरिकों के टूरिस्ट वीजा अब मान्य नहीं हैं. भारत द्वारा यह फैसला उस वक्त लिया गया जब चीन कोरोना के समय करीब 22 हजार भारतीय छात्रों को वापस देश आने की अनुमति नहीं दी जा रही थी.
भारत और चीन के बीच संबंधों में सुधार
बता दें कि साल की शुरुआत में भारत और चीन ने लंबे समय से विवाद का केंद्र रहे पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक से सैनिक हटाने पर सहमति बनाई थी. इसके अलावा जनवरी में बीजिंग और नई दिल्ली के बीच सीधी फ्लाइट शुरू करने का भी ऐलान किया गया था.
यह भी पढ़े: Gwalior News: बेकाबू कार ने कांवड़िये के जत्थे को कुचला, 4 की मौत, 6 घायल
यह भी पढ़े: Delhi Weather Today: मॉनसून ने बदली करवट, दिल्ली वालों को उमस से राहत, झमाझम हो रही बारिश