23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India Vs Australia: ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट पर मंडराया खतरा, ऑस्‍ट्रेलिया को लग सकता है झटका, टीम इंडिया ने रखी ये शर्त

India Vs Australia: भारतीय टीम (Indian Team) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और दोनों देशों के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.वहीं 15 जनवरी से ब्रिस्बेन (Brisbane) में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच होने पर शंसय बरकरा है.

India Vs Australia: भारतीय टीम (Indian Team) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और दोनों देशों के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. वहीं दोनों देशों के बीच खेला जाने वाला सीरीज का चौथे और आखरी मैच पर खतरा मंडरा रहा है. 15 जनवरी से ब्रिस्बेन (Brisbane) में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच होने पर शंसय बरकरा है.

बता दें कि ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में 15 जनवरी से सीरीज का अखिरी मैच खेला जाना है. पर इस मैच से पहले वहां कोरोना का वजह से सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. जानकारी के मुताबित सख्त नियम के चलते भारतीय टीम ने वहां खेलने से पूरी तरह से इनकार कर दिया है. बता दें कि भारतीय टीम ने कहा है कि ब्रिस्बेन जाने पर भी उनपर कड़ी पाबंदियां लगाई जाती हैं , तो वो वहां नहीं जायेंगे.

Also Read: AUS 260/6 (86), India Vs Australia 3rd Test Cricket Score : ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका, बुमराह ने पेन को दिखाया पवेलियन का रास्ता

खबरों की माने तो भारतीय टीम ने यह भी कहा है कि अगर ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले मैच से पहले उन्हें सिर्फ होटल के कमरों में रहने को कहा जाता है, तो वह ब्रिस्बेन जाने के एक ही शहर में दोनों मैच खेलेंगे. बता दें कि फिलहाल सीरीज का तीसरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. जहां अस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में आजिंक्य राहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel