24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लद्दाख में 15000 फुट की ऊंचाई पर हानले घाटी के सामने भारतीय सेना ने फहराया विशालकाय तिरंगा झंडा

फायर फ्यूरी कॉर्प्स ने जो ट्वीट किया है, उसमें कहा है कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारतीय सेना और फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा बनाये गये 76 फुट लंबा तिरंगा झंडा फहराया गया.

भारतीय सेना ने चीन सीमा से सटे लद्दाख (Ladakh) में 15000 फुट की ऊंचाई पर रविवार को तिरंगा झंडा (Tricolor Flag) फहराया. 76 फुट लंबा यह तिरंगा झंडा हानले घाटी के सामने फहराया गया है. भारतीय सेना (Indian Army) फायर फ्यूरी कॉर्प्स (Fire Fury Corps) ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.

सेना ने कहा है कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत भारतीय सेना ने यह कारनामा किया है. फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने जो ट्वीट किया है, उसमें कहा है कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारतीय सेना और फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया (Flag Foundation of India) के द्वारा बनाये गये 76 फुट लंबा तिरंगा झंडा फहराया गया.

इस विशालकाय तिरंगा झंडा को हानले घाटी के सामने फहराया गया है. भारतीय सेना के फायर फ्यूरी कॉर्प्स ने झंडोत्तोलन का वीडियो भी ट्विटर पर जारी किया है. ज्ञात हो कि भारत सरकार ने आजादी के 75वें वर्ष को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मना रही है.

Also Read: US Capitol Hill Violence : कैपिटल हिल में लहराया तिरंगा, वरुण गांधी ने ट्वीट कर उठाया सवाल, पूछा, भारतीय ध्वज वहां क्यों ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी कि आजादी के अमृत महोत्सव को देश के सभी लोग मिलकर यादगार बनायें. नयी-नयी चीजें करें. स्वतंत्रता सेनानियों को अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दें. उनके बारे में शोध करें. इसके बारे में उन्हें (प्रधानमंत्री) को बतायें. वह इसे अपनी वेबसाइट MyGuv पर डालेंगे.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel