23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor: पाकिस्तान का फटेगा कलेजा! इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर का नया वीडियो किया जारी 

Operation Sindoor: भारतीय सेना की वेस्टर्न कमांड ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ा एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि सेना किस तरह पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर रही है.

Operation Sindoor: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में असाधारण पराक्रम का प्रदर्शन किया. इस हमले के बाद सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया. भारतीय सेना के इस निर्णायक और तीव्र जवाब से पाकिस्तान के हौसले चकनाचूर हो गए.

जब पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत पर जवाबी हमला करने की कोशिश की, तो भारतीय सेना ने उसे करारा जवाब देते हुए उसकी पोस्टों को नष्ट कर दिया. सेना द्वारा रविवार को जारी किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” के नए वीडियो में देखा जा सकता है कि आतंकियों के लॉन्चिंग पैड्स और पाकिस्तानी सेना की चौकियों को सटीक हमलों से खत्म किया गया. वेस्टर्न कमांड की ओर से साझा किए गए इस वीडियो में कहा गया कि यह बदले की भावना से नहीं, बल्कि न्याय के सिद्धांत पर आधारित कार्रवाई थी. सेना के शब्दों में, “सबक ऐसा सिखाया गया है जिसे इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी.”

इस कार्रवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल सैन्य रणनीति बल्कि भारत की राजनीतिक और कूटनीतिक सोच को भी एक नई दिशा दी है. उन्होंने “कश्मीर क्रॉनिकल्स” पुस्तक के विमोचन समारोह में कहा कि सिंधु जल संधि एक जल्दबाजी में लिया गया फैसला था, जो उस समय पाकिस्तान को खुश करने के लिए किया गया था. सिंह ने बताया कि पुलवामा हमले और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत ने अपनी रक्षा नीतियों में व्यापक बदलाव किया है.

Indian Army New Video of Operation Sindoor

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सशस्त्र बलों को परिस्थितियों के अनुसार कार्य करने की पूर्ण स्वतंत्रता दी गई है, जो पहले की सरकारों से बिल्कुल अलग है. ऑपरेशन सिंदूर को इसी बदले हुए दृष्टिकोण और निर्णयात्मक सैन्य सोच का परिणाम बताया गया है, जिसने पाकिस्तान और आतंकियों को एक ऐसा सबक सिखाया है जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ें: छाता फेंका, घुटनों पर बैठा, हाथ जोड़ा, गर्लफ्रेंड की तरह पीएम मेलोनी का स्वागत, देखें वीडियो  

इसे भी पढ़ें: नग्न तस्वीरें दिखाई… अपनी ओर खींचा, 27 साल की रसियन टीचर ने 11 साल के छात्र का किया यौन शोषण 

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel