Viral Video: बॉलीवुड फिल्मों के डायलॉग्स अक्सर हमारी ज़िंदगी में इस कदर शामिल हो जाते हैं कि हम उन्हें रोज़मर्रा की बातें करने में भी इस्तेमाल करने लगते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ एक महिला के साथ, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला किचन में रोटियां बेलते हुए फिल्म ‘नायक: द रियल हीरो’ का एक पॉपुलर सीन एक्ट करती नजर आ रही हैं.
महिला ने न केवल इस सीन पर परफेक्ट लिप-सिंक किया, बल्कि अभिनय और एक्सप्रेशंस से भी सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने फिल्म के आइकॉनिक विलेन अमरीश पुरी के अंदाज़ में वही जोश और वही गूंजती आवाज का अंदाज पेश किया, जिसमें वे अनिल कपूर को ‘एक दिन का मुख्यमंत्री’ बनने की चुनौती देते हैं.
इंस्टाग्राम पर वीडियो मचा रहा धूम
यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @pooja_5099_ ने अपने हैंडल से शेयर किया है, जिसे देखकर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे। एक यूजर ने कमेंट किया, “दीदी तो सच में किचन की सीएम हैं!” तो वहीं किसी ने लिखा, “लगता है अमरीश पुरी की आत्मा दीदी में समा गई है.”