23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने रचा इतिहास, सिर्फ 25 दिनों में तैयार हुई रेलवे की पहली 3D प्रिंटेड बिल्डिंग, सामने आई पहली तस्वीर

Indian Railway: भारतीय रेलवे अपनी सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. इस दिशा में रेलवे को एक बड़ी कामयाबी मिली है. आंध्र प्रदेश में सिर्फ 25 दिनों के अंदर देश की पहली 3डी-प्रिंटेड रेलवे बिल्डिंग बनी है. इसका इस्तेमाल रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस के लिए किया जाएगा.

Indian Railway: भारतीय रेलवे सालों से लंबी दूरी तय करने के लिए लोगों की पहली पसंद रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार अपनी सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है. नई सुविधाएं जोड़ने की दिशा में कार्य कर रहे भारतीय रेलवे को एक बड़ी कामयाबी मिली है. रेलवे ने मात्र 25 दिनों के अंदर आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम रेलवे स्टेशन पर 3डी-प्रिंटिंग मशीन की मदद से ‘गंगनम हट’ बनाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर कर रेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी गई है.

भारतीय रेलवे की पहली 3डी-प्रिंटेड रेलवे बिल्डिंग

भारतीय रेलवे की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि ‘रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने आंध्र प्रदेश के पार्वतीपुरम रेलवे स्टेशन पर 100 स्क्वायर मीटर का ‘गंगनम हट’ बनाया है. रेल मंत्रालय के अधीन कंपनी RVNL ने बताया है कि यह प्रोजेक्ट ‘भारतीय रेलवे की पहली 3डी-प्रिंटेड रेलवे बिल्डिंग है. यह हट 3डी-प्रिंटिंग मशीन की मदद से बनाया गया है. इसका इस्तेमाल ट्रैक मेंटेनर्स के लिए किया जाएगा.

स्टाफ के नाम पर रखा गया हट का नाम

इस हट का नाम गैंगमैन रखा गया है क्योंकि इस काम करने वाले स्टाफ को गैंगमैन नाम से जाना जाता है. रेलवे ने बताया है कि गैंगमैन हट को 3डी कंक्रीट प्रिंटर का इस्तेमाल करके बनाया गया है. इसे बनाने के लिए एक बड़ी रोबोटिक मशीन की मदद ली गई. यह मशीन विशेष कंक्रीट सामग्री का इस्तेमाल करके परतों में संरचना को प्रिंट करती है.

यह भी पढ़े: Prithviraj Chauhan On Tharoor: शशि थरूर के साथ क्या होगा? समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel