23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railway/ IRCTC Latest Updates : ये ट्रेनें हुईं कैंसल, घर से निकलने के पहले देख लें ये लिस्ट

Indian Railway/ IRCTC Latest News : यदि आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आगे की खबर आपके काम की है. जी हां...देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. train from bihar,up,jharkhand,mp,bengal

Indian Railway/ IRCTC Latest News : यदि आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आगे की खबर आपके काम की है. जी हां…देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के हावड़ा और कोलकाता स्टेशनों पर ट्रैक में पानी भरने से रेलवे बोर्ड ने उपासना, दून एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं.

रेलवे बोर्ड के अनुसार, हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस (डाउन), लालकुआं-हावड़ा एक्सप्रेस, हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस (अप/डाउन) और हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश (अप/डाउन) एक अगस्त तक के लिए रद्द कर दी हैं. अब रविवार को हरिद्वार के लिए सुबह प्रयागराज-हरिद्वार एक्सप्रेस और शाम को वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस ही जंक्शन से गुजरेंगी.

इस बीच आपको बता दें कि एक अगस्त से बिहार-झारखंड के यात्रियों के लिए कई ट्रेनें फिर से शुरू हो रही है. दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे ने छह जोड़ी ट्रेनों के फिर से चलाने का फैसला लिया है. आपको बता दें कि इन ट्रेनों को कोरोना-लॉकडाउन के कारण अस्थायी रूप से बंद किया गया था. पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है. एक अगस्त से शुरू होने वाली इन ट्रेनों को अगले आदेश तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है.

अधिकारी के मुताबिक यात्रियों को इन ट्रेनों से यात्रा करने के दौरान कोरोना संक्रमण के सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.

झारखंड से ट्रेन : धनबाद पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

-ट्रेन संख्या 03323: 08.40 बजे खुलेगी, 10.00 बजे धनबाद पहुंचेगी

-ट्रेन संख्या 03324: धनबाद से 06.50 बजे खुलेगी, 08.10 बजे सिंदरी टाउन पहुंचेगी

-बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

-ट्रेन संख्या 03311: बरवाडीह से 02 अगस्त को सुबह 05.10 बजे खुलेगी 10.00 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी

-ट्रेन संख्या 03312: डेहरी आन सोन से शाम 6.45 बजे खुलेगी, रात्रि 12.15 बजे बरवाडीह पहुंचेगी

-गोमो-चोपन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन-

-ट्रेन संख्या 03343: गोमो 05.30 बजे खुलेगी, रात्रि 08.20 बजे चोपन पहुंचेगी

-ट्रेन संख्या 03344: चोपन से 02 अगस्त को सुबह 07.25 बजे खुलेगी, रात्रि 10.30 बजे गोमो स्टेशन पहुंचेगी

बिहार की ट्रेनें : गया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

-ट्रेन संख्या 03616: 01 अगस्त को गया से दोपहर 03 बजे खुलेगी, रात्रि 09.30 बजे जमालपुर पहुंचेगी

-ट्रेन संख्या 03615: 02 अगस्त को जमालपुर से सुबह 08.15 खुलेगी, दोपहर 03.00 बजे गया पहुंचेगी

गया-किउल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

-ट्रेन संख्या 03628: 01 अगस्त से हर दिन शाम 07.30 बजे गया से खुलेगी, रात्रि 12.20 बजे किऊल स्टेशन पहुंचेगी

-ट्रेन संख्या 03627: 02 अगस्त से हर दिन किऊल सुबह 05.45 में खुलेगी, 11.15 बजे गया पहुंचेगी

-पटना सासाराम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन-

-ट्रेन संख्या 03611: 01 अगस्त से हर दिन पटना से दोपहर 03.15 बजे खुलेगी, रात्रि 08.20 बजे सासाराम पहुंचेगी

-ट्रेन संख्या 03612: 01 अगस्त से हर दिन सुबह 06.05 बजे बजे सासाराम से खुलेगी, सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 11.30 बजे पटना पहुंचेगी

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel