27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जादू नहीं, हकीकत है! एक ही समय में तीन स्टेशनों पर मौजूद रहती है 15909 ट्रेन

Indian Railways: अवध-असम एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की सबसे अनोखी और चर्चित ट्रेनों में से एक है. जो डिब्रूगढ़ से लालगढ़ तक करीब 68 घंटे का लंबा सफर तय करती है. इस ट्रेन की खास बात यह है कि यह एक ही समय में तीन अलग-अलग स्टेशनों पर मौजूद हो सकती है क्योंकि हर दिन चलने वाली यह ट्रेन कई रेक सेट्स के जरिए ऑपरेट होती है.

Indian Railways: अगर आपसे पूछा जाए कि कोई ट्रेन एक समय में कितने स्टेशनों पर हो सकती है, तो आपका जवाब शायद “एक” ही होगा. लेकिन भारतीय रेलवे की जटिल और अद्भुत प्रणाली में यह जवाब गलत साबित हो सकता है. जी हां भारत में एक ऐसी ट्रेन है जो एक ही समय में तीन अलग-अलग स्टेशनों पर मौजूद होती है और यह कोई जादू नहीं, बल्कि लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन का शानदार उदाहरण है.

कौन सी है ये ‘जादुई’ ट्रेन?

हम बात कर रहे हैं अवध-असम एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15909/15910) की, जो डिब्रूगढ़ (असम) से लालगढ़ (राजस्थान) के बीच प्रतिदिन चलती है. इस ट्रेन को गंतव्य तक पहुंचने में लगभग 68 घंटे (तीन दिन से अधिक) लगते हैं. यही लंबी दूरी और यात्रा समय इसे रेलवे के “तिलिस्म” का हिस्सा बनाती है.

कैसे संभव है एक ही ट्रेन तीन जगह पर?

यह समझने के लिए ट्रेन संचालन की प्रणाली को थोड़ा जानना जरूरी है. जब कोई ट्रेन 24 घंटे से कम समय में सफर पूरा करती है, तो वह एक ही समय में सिर्फ एक स्टेशन पर हो सकती है. 24 घंटे से ज्यादा की यात्रा करने वाली ट्रेनें एक समय में दो स्टेशनों पर मौजूद हो सकती हैं और 48 घंटे से ज्यादा चलने वाली ट्रेनें तीन अलग-अलग स्टेशनों पर एक ही समय में मौजूद हो सकती हैं बशर्ते वे रोज चलती हों.

अवध-असम एक्सप्रेस की टाइमिंग और लोकेशन

  • 15909 ट्रेन रोज सुबह 10:20 बजे डिब्रूगढ़ से रवाना होती है.
  • उसी समय एक दिन पहले निकली यही ट्रेन सुबह 10:45 बजे कटियार जंक्शन (बिहार) में होती है, जो डिब्रूगढ़ से लगभग 1166 किमी दूर है.
  • वहीं दो दिन पहले चली यही ट्रेन सुबह 10:38 बजे बरेली (उत्तर प्रदेश) में खड़ी होती है, जो डिब्रूगढ़ से लगभग 2247 किमी दूर है.
  • यानी एक ही नंबर की तीन ट्रेनें अलग-अलग दिन रवाना होकर, अलग-अलग स्टेशनों पर एक ही समय पर होती हैं.
Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel