IndiGo Flight: चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट रविवार को रद्द कर दी गई, क्योंकि पायलट ने उड़ान से पहले जांच के दौरान तकनीकी समस्या का पता लगाया. विमान के टैक्सीइंग से पहले ही समस्या का पता चल गया था और एहतियात के तौर पर सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से उतार दिया गया. समस्या का पता विमान के उड़ान भरने से पहले ही चल गया था और विमान ने उड़ान नहीं भरी. प्रभावित यात्रियों को या तो वैकल्पिक उड़ानों में बिठाया गया या उन्हें पूरा पैसा वापस करने की पेशकश की गई.
Correction | An IndiGo flight scheduled to depart from Chandigarh to Lucknow was cancelled on Sunday* after the pilot identified a technical issue during pre-flight checks. The problem was detected before the aircraft began taxiing, and as a precautionary measure, all passengers…
— ANI (@ANI) June 22, 2025
क्या है टैक्सीइंग?
टैक्सीइंग वह प्रक्रिया है जिसमें एक हवाई जहाज, अपनी शक्ति का उपयोग करके, रनवे पर या हवाई अड्डे के आसपास की जमीन पर चलता है.
लंदन जाने वाले विमान में आई परेशानी, चेन्नई वापस लौटा
लंदन के लिए उड़ान भरने के बाद परिचालन संबंधी कारणों से चेन्नई वापस लौटा. बाद में विमान को करीब चार घंटे की देरी से अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया. करीब 209 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान वापस लौट आया था. उन्होंने कहा कि बाद में सुबह करीब 11:15 बजे विमान ने लंदन के लिए अपनी यात्रा फिर से शुरू की.