23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indore Missing Case: राजा रघुवंशी की हत्या पत्नी सोनम ने करवाई, यूपी में किया सरेंडर

Indore missing case: राजा रघुवंशी केस में नया ट्विस्ट आ गया है. सोनम ने सरेंडर कर दिया है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Indore missing case: राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाने में बीती रात सरेंडर कर दिया. पुलिस ने बताया कि एक हमलावर को उत्तर प्रदेश से और दो को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया है. सोनम ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर किया. तीसरे आरोपी की तलाश अभी जारी है.

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने इस मामले में बड़ी सफलता के लिए मेघालय पुलिस की तारीफ की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “राजा मर्डर केस में मेघालय पुलिस ने 7 दिन में बड़ी सफलता पाई है. 3 आरोपी जो मध्यप्रदेश के हैं गिरफ्तार हो चुके हैं, महिला ने सरेंडर किया है और एक आरोपी की तलाश जारी है. शाबाश मेघालय पुलिस…”

Image 117
मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने दी जानकारी

राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम ने ही कराई

मेघालय हनीमून पर गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम ने ही कराई थी. इस बात का खुलासा मेघालय के डीजीपी ने किया है और इसकी पुष्टि खुद मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने भी की है. 23 मई को राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम मेघालय के सोहरा इलाके में लापता हुए. 2 जून को राजा का शव 150 फीट गहरी खाई में मिला, जबकि उसकी पत्नी लापता थी. पुलिस और सरकार का कहना था कि खराब मौसम और मुश्किल पहाड़ी रास्तों की वजह से तलाश अभियान में दिक्कत आ रही है.

यह भी पढ़ें : आया नया सीसीटीवी फुटेज, सफेद शर्ट पहने हुए दिखी सोनम, यही राजा के शव के पास मिला था

अभी कहां है सोनम

मेघालय के डीजीपी आई. नोंगरांग ने बताया कि इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सोनम को कोई चोट नहीं लगी है, वह सुरक्षित है और फिलहाल यूपी के गाजीपुर स्थित वन स्टॉप सेंटर में है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel