Indus Water Treaty: ऑपरेशन सिंदूर से घबराया पाकिस्तान, एक बार फिर से भारत के आगे नाक रगड़ने के लिए मजबूर है. उसने भारत से सिंधु जल संधि पर एक बार फिर से विचार करने की गुहार लगाई है. उसने भीषण जल संकट का हवाला दिया है. पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय ने भारत के जल शक्ति मंत्रालय को पत्र लिखा और सिंधु जल संधि पर फिर से विचार करने की मांग की.
पाकिस्तान को सताया पानी का डर
पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय ने भारत के जल शक्ति मंत्रालय को पत्र लिखकर अपील की और कहा, भारत के सिंधु जल संधि स्थगित करने के फैसले से गंभीर जल संकट की स्थिति उपन्न हो सकती है. पत्र में भारत से इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने की मांग की गई है.
सीजफायर के बाद भी स्थगित है सिंधु जल संधि
भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की. जिसके जवाब में भारत ने पाक के कई एयरबेस को तबाह कर दिया. उसके एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया. कार्रवाई से पाकिस्तान घबरा गया और भारत के डीजीएमओ को फोन कर सीजफायर की पहल की. बाद में दोनों देशों में सीजफायर हो गया. हालांकि भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर किया. जिसमें भारत ने साफ कर दिया कि भारत पाकिस्तान पर प्रतिबंध को आगे भी जारी रखा जाएगा.
पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक और आर्थिक कार्रवाई जारी रहेगी: भारत
भारत ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ घोषित कूटनीतिक और आर्थिक प्रतिबंध अब भी प्रभावी हैं. इनमें सिंधु जल संधि का निलंबन भी शामिल है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत तब तक सिंधु जल संधि को लागू नहीं करेगा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना पूरी तरह बंद नहीं कर देता.