International Yoga Day : आज 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. देशभर के एक लाख से अधिक स्थानों पर सामूहिक योग प्रदर्शन हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का नेतृत्व करने पहुंचे. विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले एक दशक में जब मैं योग की यात्रा को देखता हूं, तो मुझे कई चीजें याद आती हैं. जिस दिन भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव रखा (21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता देने के लिए) और बहुत ही कम समय में, दुनिया के 175 देश हमारे देश के साथ खड़े हो गए. आज की दुनिया में यह एकता और समर्थन कोई सामान्य घटना नहीं है.”
#WATCH | Visakhapatnam | #InternationalDayofYoga2025 | PM Narendra Modi says, "Unfortunately, today the entire world is going through some tension, unrest, and instability have been increasing in many regions. In such times, Yoga gives us the direction of peace. Yoga is the pause… pic.twitter.com/uvEzNViEPV
— ANI (@ANI) June 21, 2025
दुर्भाग्य से, आज पूरा विश्व तनाव, अशांति से गुजर रहा है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “दुर्भाग्य से, आज पूरा विश्व तनाव, अशांति से गुजर रहा है और कई क्षेत्रों में अस्थिरता बढ़ रही है. ऐसे समय में योग हमें शांति की दिशा देता है. योग वह विराम बटन है जिसकी मानवता को सांस लेने, संतुलन बनाने और फिर से संपूर्ण बनने के लिए आवश्यकता है.”
#WATCH | Visakhapatnam | #InternationalDayofYoga2025 | PM Narendra Modi says, "In the last one decade, when I see the journey of Yoga, it reminds me of many things. The day India put forth a resolution in the UNGA – to recognise June 21 as International Yoga Day- and in a very… pic.twitter.com/y6NCMFEdvK
— ANI (@ANI) June 21, 2025
नौसेना के जहाजों पर भी योग का अभ्यास किया गया
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तट पर INS (भारतीय नौसेना जहाज) पर सवार भारतीय नौसेना के जवान योग दिवस समारोह में शामिल हुए. पूर्वी नौसेना कमान के 11,000 से अधिक नौसैनिक और उनके परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के साथ भव्य सुबह के योग सत्र में भाग लिया. ये नौसैनिक प्रतिभागी 30 किलोमीटर लंबे आरके बीच के किनारे लगभग 10 बाड़ों में मौजूद हैं, जो ऐतिहासिक सभा का एक अभिन्न हिस्सा हैं. समुद्र में समानांतर प्रदर्शन में, विशाखापत्तनम के तट पर लंगर डाले भारतीय नौसेना के जहाजों पर भी योग का अभ्यास किया गया.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने दिल्ली कैंट के करिअप्पा परेड ग्राउंड में योगाभ्यास किया. उनके साथ कई सैन्य अधिकारी और जवान भी नजर आए. सभी ने योग के माध्यम से स्वस्थ शरीर और शांत मन का संदेश दिया.
#WATCH | Delhi: Vice Chief of Army Staff, Lt Gen N.S. Raja Subramani performs yoga at Cariappa Parade Ground in Delhi Cantonment, on the occasion of the 11th International Day of Yoga. pic.twitter.com/oMTqGG7L2c
— ANI (@ANI) June 21, 2025
विशाखापत्तनम में समुद्र तट पर एकत्र हुए लोग
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में लोग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने के लिए समुद्र तट पर एकत्र हुए. इसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने किया.
#WATCH | Visakhapatnam, Andhra Pradesh: People gather along the beach to take part in International Yoga Daya celebrations which will be presided over by PM Narendra Modi, in attendance of CM Chandrababu Naidu. pic.twitter.com/Mjru9Nvtli
— ANI (@ANI) June 21, 2025
सीएम योगी ने किया योग
गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ योगाभ्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा, “आपकी इच्छाएं तभी पूरी होती हैं जब आप शारीरिक रूप से स्वस्थ होते हैं. योग के माध्यम से आप आध्यात्मिकता के उच्च स्तर तक पहुंच सकते हैं. यह हमारे ऋषियों की परंपरा है जिसे हमारे वेदों, पुराणों और अन्य ग्रंथों ने जीवित रखा है.”
#WATCH | Gorakhpur | On #InternationalYogaDay, UP CM Yogi Adityanath says, "Your wishes are fulfilled only if you are healthy physically… You can reach a higher level of spirituality through Yoga… It's the tradition of our Rishis that has been kept alive by our Vedas, Puranas… pic.twitter.com/LQwZRSIi9H
— ANI (@ANI) June 21, 2025
योग का मतलब है समाज के हर वर्ग को भारत की संस्कृति से जोड़ना : राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उधमपुर में अंतर्राष्ट्रीययोगदिवस समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा, “जैसा कि हमने पहले कहा, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. भारत आतंकवाद के खिलाफ हर कदम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है. आज जब हम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं, तो हमें योग शब्द का सही अर्थ भी समझना चाहिए. योग का मतलब है समाज के हर वर्ग को भारत की संस्कृति और आत्मा से जोड़ना. यही योग है.”
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh attends #InternationalYogaDay celebrations in Udhampur
— ANI (@ANI) June 21, 2025
He says, "As we said earlier, Operation Sindoor is not over yet… India is fully prepared to take every step against terrorism… Today, when we are celebrating International Yoga… pic.twitter.com/MshF09KZ7F