23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

International Yoga DAY: योग दिवस पर गुजरात ने रचा इतिहास, कोबरा पोज में बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड 

International Yoga DAY: गुजरात के लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक नया रिकॉर्ड बनाया. यहां करीब 2121 लोगों ने एक साथ योग का कोबरा पोज करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. देखिए इस वीडियो को.

International Yoga DAY: गुजरात ने अतंर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉड बना है. राज्य में 2121 लोगों ने एक साथ योग में कोबरा पोज किया और यह रिकॉर्ड बनाया. इसकी जानकारी देते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक न्यायाधीश रिचर्ड स्टनिंग ने दी. 

गुजरात के नाम हुआ सबसे ज्यादा लोगों द्वारा ‘कोबरा पोज’ करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

उन्होने कहा, ‘आज का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक साथ योग में कोबरा पोज करने का था. हमने एक नियम  बनाया था कि हर किसी को ये आसन कम से कम एक मिनट तक करना होगा और कम से कम 250 प्रतिभागी होने चाहिए. लेकिन इसमें 2185 लोगों ने हिस्सा लिया और 2 मिनट 9 सेकंड तक योगासन किया. हालांकि 64 प्रतिभागियों को गिनती से बाहर करना पड़ा. लेकिन 2121 योगासन को सही तरह से कर राज्य के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज करवाया. रिकॉर्ड्स ने इसमें शामिल सभी लोगों को बधाई, और इसे एक अद्भुत उपलब्धि बताया.

गुजरात में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 17 नगर निगमों, 18,226 ग्राम पंचायतों, स्कूलों, कॉलेजों और स्वास्थ्य केंद्रों में सामूहिक योग सत्र आयोजित किए गए. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी उपस्थित थे.

यह भी पढ़े:IDY: विशाखापत्तनम से 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे प्रधानमंत्री

यह भी पढ़े: International Yoga Day : दुर्भाग्य से आज पूरा विश्व तनाव से गुजर रहा है, विशाखापत्तनम में बोले पीएम मोदी

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel