International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कश्मीर के उधमपुर में तैनात राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के जवानों का योगा करते हुए वीडियो सामने आया है. वीडियो में NDRF के जवानों को सुबह के समय अलग-अलग तरह के योगासन करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन इस वीडियो में जो चीज सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच रही है, वह है NDRF के कुत्ते का योगासन.
#WATCH | J&K | A dog trained by the National Disaster Response Force (NDRF) emerges as the surprise star of a special Yoga session held, ahead of the 11th International Yoga Day, at the campus of the 13th Battalion at Sui, Udhampur today
— ANI (@ANI) June 20, 2025
The dog was adopted and trained by NDRF… pic.twitter.com/HSvJOx89vV
वह योग मैट पर बैठकर तरह-तरह के योगासन बड़े आसानी से कर देता है, जो कि साबित करता है कि योगा कोई भी कर सकता है. NDRF के जवानों ने कुत्ते की तारीफ करते हुए बताया है कि वे उसे दो साल से योगा का अभ्यास करवा रहे हैं और अब वह इसमें माहिर हो गया है. योग अभ्यास में कुत्ते की उपस्थिति लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है और संदेश दे रही है कि योग हर किसी के लिए है. इंसान से लेकर जानवर भी थोड़ा सा अभ्यास करके आसानी से योगा कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert: पूर्वोतर में बारिश का कहर, इन राज्यों में होगी तेज बारिश