27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, विशाखापत्तनम में पीएम मोदी, जम्मू कश्मीर में राजनाथ सिंह करेंगे नेतृत्व

International Yoga Day: आजअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग रखा गया है. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 11वीं वर्षगांठ है. इस बार पीएम मोदी विशाखापत्तनम में इसका नेतृत्व करेंगे, जबकि राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद से इसका नेतृत्व करेंगे.

International Yoga Day: शनिवार (21 जून) को यानी आज 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर विशाखापत्तनम में इसका नेतृत्व करेंगे. प्रधानमंत्री विशाखापत्तनम के मुख्य स्थल पर 3 लाख से अधिक प्रतिभागियों के साथ योग कर सकते हैं. यह योग संगम पहल के तहत देश भर में 10 लाख से अधिक स्थानों के साथ जुड़ेगा. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य भर में 1 लाख से अधिक स्थानों पर करीब 2 करोड़ से अधिक लोग इसमें हिस्सा लेंगे. योग कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भी शामिल हो सकते हैं. 21 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 109 स्थानों पर भी योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में भी एक भव्य कार्यक्रम हो रहा है.

राजनाथ सिंह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लेने जम्मू कश्मीर पहुंचे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लेने जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं. शुक्रवार को उन्होंने उधमपुर छावनी में सशस्त्र बलों के जवानों से बातचीत की. जम्मू कश्मीर रवाना होने के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा “मैं नई दिल्ली से जम्मू कश्मीर के उधमपुर के लिए रवाना हो रहा हूं. वहां कल सुबह मैं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लूंगा. साथ ही मैं उधमपुर छावनी में सशस्त्र बलों के जवानों से बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं. रक्षा मंत्री जम्मू क्षेत्र के दो दिनों की यात्रा पर हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उधमपुर में भारतीय सेना के जवानों से मुलाकात की. इस दौरान रक्षा मंत्री के साथ थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहे.

81 स्थलों पर योग सत्र आयोजित करेगा एएसआई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के पास विख्यात बावड़ी अडालज वाव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. जबकि, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश भर में 81 स्मारक स्थलों पर योग सत्र आयोजित करेगा. संस्कृति मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को सभी एएसआई स्थलों पर जनता के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel