24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत से लेकर विदेश तक… पीएम मोदी सहित इन दिग्गजों ने किया योग, लाखों लोग हुए शामिल

International Yoga Day: 21 जून को भारत समेत दुनिया भर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस साल की थीम रही "योग से सहयोग", जो आत्मकल्याण और सामाजिक एकता का संदेश देती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 3 लाख लोगों के साथ योग कर इतिहास रच दिया.

International Yoga Day: भारत सहित दुनियाभर में आज 21 जून, शनिवार को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है. इस वर्ष योग दिवस की थीम रही — “योग से सहयोग” (Yoga for Self and Society), जिसे पूरी दुनिया में सकारात्मकता और एकजुटता के संदेश के साथ मनाया गया.

PM मोदी ने विशाखापट्टनम में 3 लाख लोगों संग किया योग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में ऐतिहासिक योग सत्र का नेतृत्व किया, जिसमें करीब 3 लाख लोग शामिल हुए. यह आयोजन भारत में अब तक के सबसे बड़े योग आयोजनों में से एक माना जा रहा है. प्रधानमंत्री ने योग को जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा, “योग सिर्फ एक व्यायाम नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक परंपरा का जीवंत प्रतीक है, जो आज पूरी दुनिया को जोड़ रहा है.”

राष्ट्रपति और केंद्रीय मंत्रियों ने भी किया योग

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी योग दिवस पर योगाभ्यास करते हुए सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दीं. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और मनसुख मांडविया जैसे कई वरिष्ठ नेताओं ने देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित योग शिविरों में भाग लिया.

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की अगुवाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में योग कर जनता को संदेश दिया कि “योग, शरीर और मन दोनों को स्वस्थ बनाता है। यह हमारी सांस्कृतिक विरासत है जिसे हर नागरिक को अपनाना चाहिए.”

191 देशों में 2,000 से ज्यादा कार्यक्रम

भारत ही नहीं, दुनियाभर के 191 देशों में योग दिवस को बड़े स्तर पर मनाया गया. विदेशों में भारतीय दूतावासों और समुदाय संगठनों द्वारा 1,300 से अधिक स्थानों पर 2,000 से ज्यादा योग कार्यक्रम आयोजित किए गए. अमेरिका, जापान, यूएई, फ्रांस, ब्राजील और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में हजारों लोगों ने योग किया.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel