Iran Israel Conflict: ईरान से लगातार बढ़ते तनाव के बीच इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया. नेतन्याहू ने पीएम मोदी से पश्चिम एशिया के ताजा हालातों पर की चर्चा की. नेतन्याहू ने पीएम मोदी को ईरान-इजरायल के बीच हालिया घटित घटना की जानकारी दी. इसकी जानकारी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट कर दी. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने इलाके में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की आवश्यकता पर बल दिया.
पीएम मोदी ने दी जानकारी
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा “इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का फोन आया. उन्होंने मुझे मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी. मैंने भारत की चिंताओं को साझा किया और क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की आवश्यकता पर जोर दिया.”
इजराइल ने किया ईरान पर हमला
इजराइल ने शुक्रवार की सुबह ईरान पर हमला किया जिसमें शीर्ष सैन्य अधिकारी मारे गए और परमाणु और मिसाइल ठिकानों को निशाना बनाया गया. इजराइल के इस हमले से पश्चिम एशिया के दो कट्टर विरोधियों के बीच एक तनाव चरम पर पहुंच गया है. दोनों देशों के बीच
व्यापक युद्ध की आशंका काफी बढ़ गई है. यह 1980 के दशक में इराक के साथ युद्ध के बाद ईरान पर सबसे बड़ा हमला था.
भारत पहले ही जता चुका है चिंता
इससे पहले शुक्रवार को ही विदेश मंत्रालय ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव पर अपनी चिंता जाहिर कर चुका है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ईरान और इजराइल के बीच हाल के घटनाक्रमों से बेहद चिंतित है और उभरती स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है.
भारत ने दोनों पक्षों से तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम से बचने का आग्रह किया है.