27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिडिल ईस्ट में भारी टेंशन, कई भारतीय एयरलाइंस की सेवाएं ठप

Iran Israel War: मिडिल ईस्ट में ईरान-इजराइल युद्ध और ईरानी न्यूक्लियर साइट पर हमले के बाद तनाव चरम पर है. ‘ऑपरेशन बशरत अल फतह’ के तहत ईरान ने कतर में अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल हमला किया, जिससे दोहा समेत कई इलाकों में धमाके सुने गए. बढ़ते खतरे को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने दुबई, दोहा, जेद्दा, मस्कट, रियाद सहित कई शहरों के लिए अपनी उड़ानों को लेकर बड़ा फैसला किया है.

Iran Israel War: मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर पहुंच चुका है. ईरान की न्यूक्लियर साइट पर हमले के बाद ईरान ने अमेरिका के खिलाफ ‘ऑपरेशन बशरत अल फतह’ लॉन्च किया है. इस ऑपरेशन के तहत ईरानी सेना ने कतर स्थित अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल हमला किया, जिससे दोहा और आसपास के इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. इसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है.

इंडिगो ने कई फ्लाइट्स सस्पेंड कीं

इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी कि उसने दुबई, दोहा, बहरीन, दम्मम, अबू धाबी, कुवैत, मदीना, फुजैरा, जेद्दा, मस्कट, शारजाह, रियाद, रास अल-खैमाह और त्बिलिसी के लिए अपनी उड़ानों को कम से कम आज सुबह 10 बजे तक के लिए निलंबित कर दिया है.

अकासा एयर की एडवाइजरी

अकासा एयर ने भी 23 और 24 जून के लिए दोहा, कुवैत और अबू धाबी से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं. एयरलाइन ने कहा कि वह **स्थिति की लगातार निगरानी कर रही है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है.

एयर इंडिया ने उड़ानों पर पूरी तरह लगाई रोक

एयर इंडिया ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मिडिल ईस्ट, उत्तरी अमेरिका और यूरोप के लिए सभी उड़ानों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. एयरलाइन ने कहा कि कुछ उड़ानों को उनके मूल स्थानों पर लौटा दिया गया है जबकि बाकी को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया गया है. एयर इंडिया ने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया.

एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट भी प्रभावित

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मिडिल ईस्ट के लिए अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दी हैं. वहीं स्पाइसजेट ने भी एक एडवाइजरी जारी कर आवागमन में बाधा और उड़ानों के प्रभावित होने की चेतावनी दी है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel