Indian Air Force: ईरान और इजरायल के बीच बीते एक सप्ताह से संघर्ष चल रहा है. इसे देखते हुए भारत सरकार ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों को वापस बुलाने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर भारतीय वायु सेना अलर्ट पर है. जानकारी देते हुए वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया है कि ईरान में फंसे छात्रों को वापस लाने की तेजी से तैयारी हो रही है. सेना पूरी तरह से तैयार है. केंद्र सरकार द्वारा निर्देश मिलते ही नागरिकों की घर वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
भारतीय वायु सेना ने तैयारी शुरू की
जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्रालय ईरान में फंसे भारतीयों को अर्मेनिया बॉर्डर के जरिए निकालने की योजना बना रही है. ईरान में करीब 10,000 भारतीय रहते हैं, इनमें से 1,500 से ज्यादा छात्र हैं, जिन्हें किसी भी वक्त सुरक्षित देश से बाहर निकालकर भारत लाना पड़ सकता है. ऐसे में वायुसेना पहले से ही तैयारी में जुट गई है. ईरान में पढ़ने गए छात्रों में सबसे अधिक संख्या जम्मू-कश्मीर के छात्रों की है. भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा लोगों से तेहरान छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान जाने की अपील की गई है.
जंग की स्थित में वायु सेना किन विमानो का इस्तेमाल लोगों को बाहर निकालने के लिए कर सकती है?
संघर्ष के कारण ईरान के एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में लोगों को निकालने के लिए वायुसेना हमेशा एयरलिफ्ट योजना तैयार रखती है. वायुसेना सी-17 ग्लोबमास्टर, आईएल-76 और सी-130 जे सुपर हरक्युलिस मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल आमतौर पर इस तरह की परिस्थितियों में बचाव के लिए करती है.
यह भी पढ़े: 36 देशों पर ट्रंप का टैवल स्ट्राइक! अमेरिका आने पर लग सकता है बैन|Donald Trump Ban 36 Countries