24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jagannath Yatra Puri: किसी को आई उल्टी-कोई हुआ बेहोश, पुरी रथ यात्रा के दौरान 600 लोगों की बिगड़ी तबीयत

Jagannath Yatra Puri: ओडिशा के पुरी में रथ यात्रा के दौरान 600 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथ यात्रा के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ पहुंची थी. अत्यधिक भीड़, गर्मी और उमस के कारण 625 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. कई श्रद्धालुओं को चोट लगने, उल्टी और बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

Jagannath Yatra Puri: ओडिशा के पुरी में शुक्रवार को आयोजित रथ यात्रा के दौरान भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. भारी भीड़भाड़ के कारण करीब 625 लोग बीमार पड़ गए. कई लोगों ने यात्रा के दौरान उल्टियां करनी शुरू कर दी, कई लोग तेज गर्मी के कारण बेहोश हो गए. बहुत से लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा.

गर्मी से लोगों की बिगड़ी तबीयत

पुरी में रथ यात्रा के दौरान भीषण गर्मी के कारण कई लोगों की हालत खराब हो गई. पुरी के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. किशोर सतपथी ने बताया कि कई लोगों ने मामूली चोटें, उल्टी और बेहोशी की शिकायत की हैं. चिकित्सकों ने कहा कि तबीयत बिगड़ने का कारण भीड़भाड़ था. उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों को ओपीडी में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. कोई हताहत नहीं हुआ है.

उमस के कारण बेहोश होने लगे लोग

ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने बताया कि श्रद्धालुओं के बीमार होने का मुख्य कारण अत्यधिक गर्मी और उमस है. उन्होंने यह भी कहा कि वो खुद स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसी दौरान एक अधिकारी ने कहा कि पुरी के जिला मुख्यालय अस्पताल में करीब 70 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से नौ की हालत गंभीर बताई गई है.

कई लोगों के घायल होने की खबर

न्यूज एजेंसी पीटीआई की सूत्रों के हवाले से खबर है कि बालागंडी क्षेत्र के पास कई लोग घायल हो गए. यहां भगवान बलभद्र का रथ, तलध्वज, एक घंटे से अधिक समय तक फंसा रहा. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘लंबे समय तक रथ के रुके रहने के कारण वहां भीड़ जमा हो गई, जिसके परिणामस्वरूप कई लोग फंस गए और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से बाहर निकलने की कोशिश करते समय घायल हो गए. (भाषा)

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel