Jagdeep Dhankhar Resigns: जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे देने के बाद से सियासत में भूचाल आ गया है. धनखड़ ने भले ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को त्यागपत्र सौंपा है, लेकिन विपक्षी नेताओं का मानना है कि इसके पीछे जरूर कोई बड़ी वजह हो सकती है. सोमवार को जब से यह इस्तीफे की खबर सामने आई है, तब से टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया जा रहा है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि जगदीप धनखड़ का स्वास्थ्य एकदम ठीक है.
सितंबर में जरूर कुछ होगा- संजय राउत
मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि जगदीप धनखड़ की तबियत बिल्कुल ठीक है. मैं उन्हें देख रहा हूं. वह मैदान छोड़ने वालों में से नहीं है. वह एक योद्धा हैं. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में पर्दे के पीछे कुछ हो रहा है, जिसका जल्द ही खुलासा होगा. सितंबर में जरूर कुछ होगा.
जगदीप धनखड़ मैदान छोड़ने वाले नहीं- संजय राउत
संजय राउत ने कहा कि जगदीप धनखड़ का जो इस्तीफा है, वह कोई सामान्य घटना नहीं है. उन्होंने हेल्थ को जो कारण दिया है उसे मानने को तैयार नहीं हूं. वो बहुत ही स्वस्थ आदमी हैं. बहुत ही खुशमिजाज आदमी हैं. हमारे उनसे मतभेद हो सकते हैं, लेकिन वे सहजता से मैदान छोड़ने वाले नहीं हैं, वो लड़ने वाले हैं.