24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्दे के पीछे कुछ हो रहा… सितंबर में जरूर कुछ होगा…. जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर MP का बड़ा दावा

Jagdeep Dhankhar Resigns: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है. भले ही उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया, लेकिन विपक्ष इसे संदेह की नजर से देख रहा है और इस्तीफे की टाइमिंग पर गंभीर सवाल उठा रहा है.

Jagdeep Dhankhar Resigns: जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे देने के बाद से सियासत में भूचाल आ गया है. धनखड़ ने भले ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को त्यागपत्र सौंपा है, लेकिन विपक्षी नेताओं का मानना है कि इसके पीछे जरूर कोई बड़ी वजह हो सकती है. सोमवार को जब से यह इस्तीफे की खबर सामने आई है, तब से टाइमिंग को लेकर सवाल उठाया जा रहा है. शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि जगदीप धनखड़ का स्वास्थ्य एकदम ठीक है.

सितंबर में जरूर कुछ होगा- संजय राउत

मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि जगदीप धनखड़ की तबियत बिल्कुल ठीक है. मैं उन्हें देख रहा हूं. वह मैदान छोड़ने वालों में से नहीं है. वह एक योद्धा हैं. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में पर्दे के पीछे कुछ हो रहा है, जिसका जल्द ही खुलासा होगा. सितंबर में जरूर कुछ होगा.

जगदीप धनखड़ मैदान छोड़ने वाले नहीं- संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि जगदीप धनखड़ का जो इस्तीफा है, वह कोई सामान्य घटना नहीं है. उन्होंने हेल्थ को जो कारण दिया है उसे मानने को तैयार नहीं हूं. वो बहुत ही स्वस्थ आदमी हैं. बहुत ही खुशमिजाज आदमी हैं. हमारे उनसे मतभेद हो सकते हैं, लेकिन वे सहजता से मैदान छोड़ने वाले नहीं हैं, वो लड़ने वाले हैं.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel