22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fighter Aircraft Crash: गुजरात के जामनगर में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, एक पायलट को बचाया गया, देखें Video

Fighter Aircraft Crash: गुजरात के जामनगर में जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें दो पायलट सवार थे. एक पायलट को बचा लिया गया है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जामनगर के एसपी प्रेम सुख देलू ने बताया, "वायुसेना के (जगुआर) ट्रेनर विमान में दो पायलट सवार थे. एक को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. दूसरे पायलट को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है."

Fighter Aircraft Crash: गुजरात के जामनगर में बुधवार को देर रात वायुसेना के एक जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. क्रैश होने के बाद प्लेन में जोरदार धमाका हुआ और उसके टुकड़े दूर तक विखर गए. प्लेन में दो पायलट सवार थे. जिसमें एक को बचा लिया गया, जबकि दूसरा पायलट लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. वायुसेना के लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त पर जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने बताया, “जामनगर जिले में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. एक पायलट को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अग्निशमन दल मौके पर मौजूद है और उसने आग बुझा दी है. वायुसेना दल, अग्निशमन दल, पुलिस और अन्य दल बचाव के लिए यहां मौजूद हैं…नागरिक क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है…विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.”

प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त

गुजरात के जामनगर वायुसेना स्टेशन के पास भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान एक गांव में प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख देलू ने बताया कि जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई. इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता नहीं चला है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel