Fighter Aircraft Crash: गुजरात के जामनगर में बुधवार को देर रात वायुसेना के एक जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. क्रैश होने के बाद प्लेन में जोरदार धमाका हुआ और उसके टुकड़े दूर तक विखर गए. प्लेन में दो पायलट सवार थे. जिसमें एक को बचा लिया गया, जबकि दूसरा पायलट लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. वायुसेना के लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त पर जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने बताया, “जामनगर जिले में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. एक पायलट को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अग्निशमन दल मौके पर मौजूद है और उसने आग बुझा दी है. वायुसेना दल, अग्निशमन दल, पुलिस और अन्य दल बचाव के लिए यहां मौजूद हैं…नागरिक क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है…विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.”
प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त
गुजरात के जामनगर वायुसेना स्टेशन के पास भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान एक गांव में प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिला पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख देलू ने बताया कि जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई. इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता नहीं चला है.