23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयपुर से दिल्ली सिर्फ 3 घंटा, राजस्थान को मिला नया एक्सप्रेसवे

Jaipur Bandikui Expressway: जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे अब ट्रायल रन के लिए खुल गया है. जिससे दिल्ली-जयपुर यात्रा सिर्फ 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी. 67 किलोमीटर लंबे इस फोर लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण 1368 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है.

Jaipur Bandikui Expressway: दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा करने वालों के लिए राहतभरी खबर है. 67 किलोमीटर लंबा जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे, जो कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का हिस्सा है, अब ट्रायल रन के लिए खोल दिया गया है. इस फोर लेन एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे के शुरू होने से अब दिल्ली से जयपुर की दूरी महज 3 घंटे में तय की जा सकेगी.

ट्रायल रन शुरू, अगले 10 दिनों तक टोल नहीं

इस एक्सप्रेसवे पर अगले 10 दिनों तक ट्रायल रन चलेगा और इस दौरान किसी भी वाहन से टोल शुल्क नहीं लिया जाएगा. अगर इस अवधि में कोई तकनीकी या ट्रैफिक संबंधी समस्या नहीं आती है, तो इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा और फास्टैग आधारित टोल वसूली शुरू कर दी जाएगी.

1368 करोड़ की लागत से हुआ निर्माण

करीब 1368 करोड़ रुपये की लागत से बने इस 66.91 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे पर वाहनों की अधिकतम गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है. ट्रायल के बाद यहां से गुजरने पर लगभग ₹150 का टोल शुल्क देना होगा.

5 इंटरचेंज, पूरी तरह डिजिटल टोल सिस्टम

नए एक्सप्रेसवे पर कुल 5 इंटरचेंज बनाए गए हैं, जहां से वाहन चढ़ और उतर सकते हैं. सभी इंटरचेंज पर टोल फास्टैग आधारित होगा, जिससे वाहनों को रुकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और ट्रैफिक भी निर्बाध रहेगा.

दूरी और समय में जबरदस्त कटौती

बांदीकुई से जयपुर की दूरी अब इस एक्सप्रेसवे के जरिए मात्र 25 से 30 मिनट में पूरी की जा सकेगी। साथ ही, दिल्ली से जयपुर की यात्रा के लिए अब दो प्रमुख रूट उपलब्ध हो जाएंगे. जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे न केवल दिल्ली और जयपुर के बीच सफर को सुगम बनाएगा, बल्कि इसे राजस्थान की कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स को भी नई रफ्तार देगा.

  • दिल्ली-जयपुर हाईवे (NH-48)
  • दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए जयपुर-बांदीकुई लिंक
Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel