27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jammu And Kashmir: उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू-कश्मीर के नये मुख्यमंत्री, 16 अक्टूबर को लेंगे शपथ

Jammu And Kashmir: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को 16 अक्टूबर को केंद्र शासित प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया.

Jammu And Kashmir: यह आमंत्रण केंद्र द्वारा जम्मू-कश्मीर से राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के एक दिन बाद दिया गया. अब्दुल्ला को लिखे पत्र में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, मुझे जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला का 11 अक्टूबर, 2024 का पत्र मिला है, जिसमें बताया गया है कि आपको सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा, माकपा सचिव जीएन मलिक, आप के राष्ट्रीय सचिव पंकज कुमार गुप्ता और निर्वाचित निर्दलीय विधायक प्यारे लाल शर्मा, सतीश शर्मा, मोहम्मद अकरम, रामेश्वर सिंह तथा मुजफ्फर इकबाल खान से भी नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन दिए जाने के बारे में पत्र मिला है.

उमर अब्दुल्ला सुबह 11:30 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पत्र में लिखा, मुझे आपको जम्मू-कश्मीर सरकार बनाने और उसका नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित करते हुए खुशी हो रही है. उन्होंने कहा, जैसा कि तय किया गया है, मैं 16 अक्टूबर, 2024 को सुबह 11:30 बजे एसकेआईसीसी, श्रीनगर में आपको और आपकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों के रूप में शामिल करने के लिए आपके द्वारा अनुशंसित लोगों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाऊंगा. सिन्हा ने लिखा, मैं इस अवसर पर आपके अत्यधिक सार्थक कार्यकाल और जम्मू-कश्मीर के लोगों के सर्वोत्तम हित में आपके प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं. उपराज्यपाल के दूत ने अब्दुल्ला को पत्र सौंपा और उन्हें शपथग्रहण समारोह की तारीख और समय के बारे में सूचित किया.

उमर अब्दुल्ला ने उपराज्यपाल के आमंत्रण खुशी जताई

अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, उपराज्यपाल के प्रधान सचिव मनोज सिन्हा जी का स्वागत करके खुशी हुई. उन्होंने उपराज्यपाल कार्यालय से एक पत्र मुझे सौंपा जिसमें मुझे जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है.

Also Read: Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में 6 साल बाद बदलाव, राष्ट्रपति शासन समाप्त

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel