24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jammu Bus Accident: वैष्णो देवी से लौट रही बस खाई में गिरी, बड़ा हादसा टला, 17 घायल

Jammu Bus Accident: कटड़ा से जम्मू आ रही बस 30 फीट गहरी खाई में गिरी, चालक की मौत, 17 यात्री घायल. अंधेरे में बचाव अभियान चला, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, पुलिस जांच जारी.

Jammu Bus Accident: श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा से जम्मू आ रही एक स्लीपर बस शनिवार रात दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. नगरोटा के पास मांडा इलाके में राम नगर मोड़ों पर एक तीखे मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस भीषण दुर्घटना में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 17 यात्री घायल हो गए. इनमें से तीन यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि बाकी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

अंधेरे ने बचाव अभियान में बढ़ाई मुश्किलें

यह हादसा शनिवार रात करीब आठ बजे हुआ. दुर्घटनास्थल पर घना अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत सहायता के लिए आगे आए और पुलिस को सूचना दी. बचाव अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, जेकेयूटी डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स और सिविल डिफेंस के जवान मौके पर पहुंचे. अंधेरा होने की वजह से यह सुनिश्चित करना मुश्किल हो रहा था कि बस के भीतर कोई यात्री फंसा हुआ तो नहीं है.

बचाव कार्य को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज की फ्लड लाइट्स से दुर्घटनास्थल को रोशन किया गया. इसके बाद घायलों को बस से बाहर निकालकर तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल पहुंचाया गया.

पेड़ों की वजह से टली बड़ी अनहोनी

हादसे का शिकार हुई बस का नंबर यूके07पी-5640 था, जो राम नगर की मोड़ों से गुजरते हुए मांडा नाके से करीब दो किलोमीटर पहले तीखे मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस सड़क से लुढ़कते हुए सीधे खाई में गिर गई, लेकिन करीब 30 फीट नीचे जाने के बाद कुछ पेड़ों से टकराकर वहीं अटक गई. अगर बस और गहरी खाई में गिरती, तो बड़ा हादसा हो सकता था और कई यात्रियों की जान जा सकती थी.

इसे भी पढ़ें: पेशाब के तुरंत बाद पानी पीना सेहत के लिए खतरा! जानें सही तरीका

इसे भी पढ़ें: बारिश, बर्फबारी और बढ़ती गर्मी का हाई अलर्ट, जानिए आपके शहर का हाल

यात्रियों ने साझा किया खौफनाक अनुभव

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि हादसे के वक्त अधिकतर लोग नींद में थे, जिससे अचानक हुई इस दुर्घटना से वे बुरी तरह घबरा गए. उत्तर प्रदेश के यात्री सुभाष कुमार ने कहा, “हम बस में सो रहे थे, तभी अचानक तेज झटका महसूस हुआ और अहसास हुआ कि बस नीचे गिर रही है. हमें लगा कि अब बचना मुश्किल होगा, लेकिन माता वैष्णो देवी की कृपा से हम सबकी जान बच गई.” एक अन्य यात्री विनोद कुमार ने बताया कि बस चालक सामान्य गति से ही बस चला रहा था, इसलिए यह समझना मुश्किल है कि हादसा कैसे हुआ.

घायलों को एंबुलेंस में ही मिला प्राथमिक उपचार

पुलिस और प्रशासन की सतर्कता के कारण बचाव अभियान के दौरान ही जीएमसी अस्पताल की मेडिकल टीम को मौके पर बुला लिया गया था. डॉक्टरों ने एंबुलेंस में ही घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि हल्की चोट वाले यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजनों से संपर्क करने की सुविधा दी गई.

इसे भी पढ़ें: सास-बहू में महायुद्ध! लात-घूंसे, झोटा झोटी, पटकी पटका, देखें वीडियो

हादसे में घायल यात्रियों की सूची

इस बस में 25 से 30 यात्री सवार थे, जिनमें से 17 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों की पहचान कर उनकी सूची जारी की है:

अंजलि (58 वर्ष) – फरीदाबाद, हरियाणा

नितेश (35 वर्ष) – फरीदाबाद, हरियाणा

सुधीर माहेश्वरी (65 वर्ष) – फरीदाबाद, हरियाणा (सिर में चोट)

सुभाष (55 वर्ष) – मुजफ्फर नगर, मेरठ

वृंदा (24 वर्ष) – मुजफ्फर नगर, मेरठ

श्रुति (25 वर्ष) – दिल्ली

ध्रुव (18 वर्ष) – मुजफ्फर नगर, मेरठ

प्राची शर्मा (24 वर्ष) – दिल्ली

विनोद कुमार (32 वर्ष) – हिमाचल प्रदेश

कार्तिकेय त्रिपाठी (28 वर्ष) – गोरखपुर, यूपी

कल्याणी शर्मा (25 वर्ष) – दिल्ली

हिमांशु (20 वर्ष) – दिल्ली

श्रेया (23 वर्ष) – मुजफ्फर नगर, मेरठ

संध्या (50 वर्ष) – मुजफ्फर नगर, मेरठ

अक्षय (29 वर्ष) – दिल्ली

आतिश (24 वर्ष) – दिल्ली

आकांक्षा (27 वर्ष) – दिल्ली

पुलिस कर रही है हादसे के कारणों की जांच

इस दुर्घटना के बाद जम्मू के एसएसपी जोगिंदर सिंह ने बताया कि यह बस राम दयाल ट्रेवल्स की थी, जो कटड़ा से दिल्ली जा रही थी. इस बस को जम्मू से कुछ और यात्रियों को बैठाना था. हादसे में 17 यात्री घायल हुए हैं, लेकिन सभी की हालत अब खतरे से बाहर है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पक्का डंगा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना चालक की गलती से हुई या बस में किसी तकनीकी खराबी की वजह से. दुर्घटनाग्रस्त बस को खाई से बाहर निकालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें: अंडा या पनीर कौन है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद!

माता वैष्णो देवी की कृपा से बची यात्रियों की जान

इस हादसे के बाद यात्री राहत की सांस ले रहे हैं कि उन्हें नया जीवन मिला है. कुछ यात्रियों ने बताया कि वे माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे थे और शायद उनकी कृपा से बड़ा हादसा टल गया. प्रशासन ने भी राहत कार्यों को तेज गति से संचालित किया, जिससे घायलों को समय पर इलाज मिल सका. हालांकि, यह हादसा एक गंभीर चेतावनी है कि पहाड़ी इलाकों में रात के समय यात्रा करते समय विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए. पुलिस और प्रशासन अब यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि भविष्य में ऐसे हादसे न हों और यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें.

इसे भी पढ़ें: 26-27 फरवरी को स्कूल-ऑफिस बंद, जानें वजह

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel