Jammu kashmir: जम्मू-कश्मीर में लगातार 2 दिनों से भारी बारिश हो रही है. तेज बारिश और आंधी-तूफान के कारण राज्य के कटरा जिले में भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं. कटरा से माता वैष्णो देवी ओर जाने वाली ट्रैक पर भूस्खलन हुआ है. इस घटना में 5 यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजे कटरा की ओर जाने वाली ट्रैक पर बाणगंगा के पास भारी बारिश के कारण पहाड़ों से पत्थर और मिट्टी गिरने लगी. इससे माता वैष्णो देवी यात्री ट्रैक पर बने शेड का हिस्सा जमीन पर गिर गया. साथ ही यात्रा ट्रैक पर बनी रेलिंग का एक हिस्सा भी टूटकर गिर गया. इस घटना के कुछ देर बाद ही लैंडस्लाइड की एक और घटना घटी, जिससे 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया. पहले घायलों को उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें नारायण सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेज दिया गया.
फिलहाल जेसीबी मशीनों की मदद से ट्रैक पर गिरे मलबे को हटाने का कार्य चल रहा है. इस कार्य में श्राइन बोर्ड के कर्मचारी भी प्रशासन की मदद कर रहे हैं. श्राइन बोर्ड के अधिकारी ने बताया है कि लैंडस्लाइड की घटना के बाद भी माता वैष्णो देवी की यात्रा जारी है.
यह भी पढ़े: Monsoon Session: 22 मिनट में जमींदोज आतंकी आकाओं के घर… मानसून सत्र से पहले गरजे पीएम मोदी
यह भी पढ़े: Mumbai Train Blasts Case : सबूतों के अभाव में दोषी ठहराए गए सभी 12 लोग बरी