Jammu Kashmir Flood Video: जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने के बाद भारी तबाही मची है. हर तरफ बाढ़ और भूस्खलन का नजारा दिख रहा है. मकान की जगह पर मलबे ही मलबे दिख रहे हैं, तो कई जगह सड़कें गायब हो गई हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई गाड़ियां सड़क पर खड़ी दिख रही हैं. गाड़ी जहां पर खड़ी दिख रही हैं, वहां पर लगातार भूस्खलन होता दिख रहा है. एक स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो बनाया और जिसमें उसे यह कहते सुना जा सकता है- “मेरे सामने जो गाड़ियां दिख रही हैं, सभी नीचे गिरने वाली हैं. क्योंकि पूरी तरह से रोड खिसक चुकी है. गाड़ियां पूरी तरह से फंस चुकी हैं. कुछ गाड़ियां खाई में गिर चुकी हैं. मुझे लगता है कम से कम 10 दिन रोड नहीं खुलेगा.”
Jammu Kashmir Flood Video: बाढ़ और भूस्खलन की वजह से तीन लोगों की मौत, 100 से अधिक बचाए गए
बाढ़ और भूस्खलन में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में मकान क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. लगातार बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुईं जिसके कारण यातायात रोक दिया गया. सैकड़ों यात्री 250 किलोमीटर लंबे राजमार्ग पर फंस गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि धर्म कुंड गांव में अचानक आई बाढ़ के कारण करीब 40 मकान क्षतिग्रस्त हो गए.
बादल फटने से भारी तबाही
रामबन में भारी बारिश, बादल फटने, तेज हवाओं, भूस्खलन और ओलावृष्टि के कारण भारी नुकसान हुआ है. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और बाद में (नुकसान का) आकलन किया जाएगा ताकि प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान की जा सके. इस समय हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है.”
Scary 😨 visuals after #Cloudburst in Ramban J& K.
— Sunaina Bhola (@sunaina_bhola) April 20, 2025
National Highway washed away & Leaving people helpless 😰
Pray for our people🙏🙏#Ramban #RambanFloods #RambanCloudburst #HeavyRains #AishwaryaRaiBachchan #RaashiiKhanna #ViratKohli pic.twitter.com/KtbuLxh0E7