22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu kashmir Encounter: जम्मू-काश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियो के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आ रही है.

Jammu kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार रात तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी. जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ जिले के रामकोट क्षेत्र के पंजतीर्थी इलाके में हुई जहां फिलहाल अभियान जारी है. बीते आठ दिनों में इस इलाके में यह तीसरी बार सुरक्षाबलों और आतंकवादियों का आमना-सामना हुआ है.

आतंकियों की घेराबंदी और सर्च अभियान जारी

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के मद्देनजर इलाके की घेराबंदी कर दी है ताकि जंगल में छिपे तीनों आतंकवादी भाग न सकें. जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपमहानिरीक्षक (DIG) शिवकुमार शर्मा ने कहा था कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक अंतिम आतंकवादी का सफाया नहीं हो जाता.

DIG शिवकुमार शर्मा ने रियासी में मीडिया से बातचीत में कहा, “हमारा अभियान लगातार जारी है और जब तक एक भी आतंकवादी बचा है, तब तक जम्मू-कश्मीर पुलिस अपने मिशन में लगी रहेगी. हमारा बल आतंकवाद को समाप्त करने और जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह समर्पित है.

हवाई निगरानी और खोजी कुत्तों की मदद से तलाश जारी

सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए हवाई निगरानी और खोजी कुत्तों की मदद से तलाशी अभियान तेज कर दिया है. 27 मार्च को कठुआ के सान्याल इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे लेकिन इस दौरान चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और एक पुलिस उपाधीक्षक सहित तीन अन्य घायल हुए थे.

इससे पहले, 23 मार्च को भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास नर्सरी इलाके में आतंकवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी हालांकि उस समय आतंकी भागने में सफल रहे थे.

इलाके में अलर्ट संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की अपील

DIG शर्मा ने सीमा के नजदीक रहने वाले स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना सुरक्षाबलों को दें. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा है और संभावित आतंकियों के छिपने वाले ठिकानों की तलाशी ली जा रही है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel