24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jammu & Kashmir : आतंकियों के दो मददगार दबोचे गए, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

Jammu & Kashmir : शोपियां में सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान चलाकर दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से पिस्तौल, ग्रेनेड, जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है.

Jammu & Kashmir : पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी सरगनाओं और उनके मददगारों की तलाश तेज कर दी गई है. सुरक्षाबलों द्वारा स्पेशल अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शोपियां जिले में एक बड़ी सफलता मिली है, जहां दो आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया गया है. शोपियां पुलिस की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है. पुलिस के मुताबिक, डीके पोरा इलाके में सेना की 34RR, SOG शोपियां और CRPF की 178 बटालियन के संयुक्त अभियान चलाया और दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पिस्तौल, ग्रेनेड, जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. सुरक्षाबल उनसे पूछताछ कर रहे हैं.

आतंकी मददगारों के पास से दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 जिंदा राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले में आगे की जांच जारी है.

आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से भारतीय सेना और पुलिस बल देशभर में आतंकियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं. इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने कई आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया और कई आतंकियों को मार गिराया था. ये अभियान आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का हिस्सा हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel