23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश की पार्टी JDU ने NDA के साथ दिल्ली चुनाव लड़ने का किया ऐलान, अरविंद केजरीवाल को बताया ‘ढोंगी’

JDU fight upcoming Delhi assembly elections: जनता दल (यूनाइटेड) ने एनडीए के साथ मिलकर दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 लड़ने का ऐलान कर दिया है.

JDU fight upcoming Delhi assembly elections: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव जेडीयू एनडीए के साथ गठबंधन में लड़ेगी.” उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला करते हुए कहा, “अरविंद केजरीवाल का पूर्वांचल के लोगों के प्रति प्यार बढ़ता जा रहा है. असलियत में वे ढोंगी और अवसरवादी हैं. अरविंद केजरीवाल ने पूर्वांचल और बिहार के लोगों के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. ‘हमलागों ने जो वीडियो दिखाया, उसमें वो ये कहते दिख रहे हैं कि बिहारी 500 रुपये का टिकट कटाता है, दिल्ली आता है और 5 लाख का इलाज कराकर लौट जाता है.’ उन्होंने केजरीवाल से पूछा, दिल्ली क्या उनकी जागीर है? पूर्वांचलियों और बिहारियों के प्रति ऐसे शब्दों का प्रयोग आज तक किसी ने नहीं किया. जेपी नड्डा साहब ने राज्यसभा में रोहिंग्या के बारे में जो कहा, उसको उन्होंने पूर्वांचलियों के साथ जोड़ दिया.”

कोरोना काल में केजरीवाल ने बिहारियों को दिल्ली से खदेड़ दिया

अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “कोरोना के दौरान अरविंद केजरीवाल ने लाखों लोगों को नोएडा बॉर्डर पर भेज दिया और बिहार के लोगों के लिए एक भी कैंप नहीं लगाया. हम अरविंद केजरीवाल को बेनकाब करेंगे.” उन्होंने केजरीवाल पर हमला करते हुए आगे कहा, “कोरोना काल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे देशभर में जितने भी बिहारी थे, उन्हें राहत पहुंचाई. नीतीश कुमार ने 25 लाख लोगों को राहत शिविर में रखा, उनका इलाज कराया और उनके गांव तक पहुंचाया. बिहार सरकार ने उनके रोजगार की व्यवस्था भी की.”

यह भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला बड़ा दांव, मुफ्त पानी का किया ऐलान

केजरीवाल के मुंह में “राम और बगल में छुरी”

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, “अरविंद केजरीवाल राजनीतिक व्यक्ति नहीं है, वो सरकारी सेवा में थे. इनकम टैक्स के अधिकारी थे, अन्ना हजारे के आंदोलन में आए, ‘मुंह में राम और बगल में छुरी.’ महत्वाकांक्षा उनकी राजनीति थी और जुड़ गए अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से. अन्न हजारे को डंप कर दिया और खुद राजनीति में आ गए.”

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़ी और भी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel