27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajasthan News: झालावाड़ स्कूल हादसे पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख, अब तक 7 बच्चों के मौत की पुष्टि

Jhalawar School Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताते हुए X पर लिखा कि राजस्थान के झालावाड़ में एक स्कूल में हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं.

Rajasthan school building collapsed: राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना ब्लॉक स्थित पीपलोदी सरकारी स्कूल में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. जर्जर इमारत का एक हिस्सा ढहने से 7 बच्चों के मौत की पुष्टि हुई है. मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है, जबकि 29 अन्य बच्चे घायल हो गए. यह हादसा तब हुआ जब छात्र सुबह की प्रार्थना के लिए इकट्ठा हो रहे थे. पुलिस को घटना की सूचना सुबह करीब 7:45 बजे मिली. मौके पर पहुंची टीम ने शिक्षकों और ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला.

इमारत ढहने से हुई मौत

मनोहरथाना थाना प्रभारी नंद किशोर ने बताया कि मृतकों में कुंदर, कान्हा, रैदास, अनुराधा और बादल भील शामिल हैं. एक अन्य मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. अधिकारियों के अनुसार, हादसे के समय स्कूल की छठी और सातवीं कक्षा के करीब 35 छात्र इमारत के भीतर मौजूद थे. डांगीपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने पुष्टि की कि छत का गिरना ही इमारत ढहने का कारण बना.

राष्ट्रपति ने जताया दुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि राजस्थान के झालावाड़ में एक विद्यालय की छत गिरने से कई विद्यार्थियों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर शोक संतप्त परिवारजनों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं इस दुर्घटना में घायल हुए विद्यार्थियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताते हुए X पर लिखा कि राजस्थान के झालावाड़ में एक स्कूल में हुई दुर्घटना अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रशासन सहायता में जुटा है.

सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री भजनलाल ने लिखा कि यह हृदयविदारक हादसा है. घायल बच्चों के समुचित उपचार के निर्देश दे दिए गए हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें.

उच्च स्तरीय जांच के आदेश

राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि हादसे की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और सभी घायलों के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

विपक्ष ने भी जताया दुख

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है. अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए X पर लिखा कि झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है. मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel