Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी से खबर है कि लोन का किश्त नहीं चुकाने पर बैंककर्मियों ने एक युवक की पत्नी को उठाकर साथ ले गए और करीब 5 घंटे बंधक बनाकर रखा. बैंक वालों ने युवक के सामने शर्त रखी कि लोन की किश्त चुकाकर पत्नी को लेकर जा सकता है.
क्या है मामला?
मामला यूपी के बम्हरौली के आजाद नगर मोहल्ले की है. वहां स्थित एक प्राइवेट बैंक ने पूंछ निवासी रविंद्र वर्मा की पत्नी पूजा वर्मा को कथित रूप से बैंक के अंदर बैठाए रखा. जब पति बैंक पहुंचा तो उसके सामने शर्त रखी गई कि वो पहले लोन की किश्त भरे फिर अपनी पत्नी को लेकर जाए. पति ने बैंककर्मियों के सामने हाथ जोड़कर काफी मिन्नतें की, लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा.
पत्नी को छुड़ाने के लिए पति ने पुलिस ने मांगी मदद
बैंककर्मियों के चंगुल से पत्नी को छुड़ाने के लिए पति रविंद्र ने पुलिस का सहारा लिया. बैंककर्मियों से लाख मिन्नतें करने पर भी जब पत्नी को नहीं छोड़ा गया, तो उसने पुलिस को फोन किया और मदद मांगी. पुलिस मौके पर पहुंची और पत्नी को बैंक से बाहर निकाला.
दंपत्ति ने किया चौंकाने वाला दावा
पीड़ित पूजा वर्मा का आरोप है कि उसके पति ने 40 हजार रुपये बैंक से लोन लिए थे, जिसकी 11 किश्त उन्होंने जमा कर दिया था, लेकिन बैंक रिकॉर्ड में केवल 8 किश्त ही दिख रहा है. उनका आरोप है कि बैंक एजेंट ने उनका पैसा हड़प लिया. इधर बैंककर्मियों का कहना है कि महिला और उसका पति पिछले 7 महीने से लोन का किश्त नहीं चुका रहे थे, इसलिए उन्हें बैंक बुलाया गया था. महिला को अगवा करने के आरोप का खंडन करते हुए बैंक कर्मचारियों ने कहा, महिला खुद से बैंक में बैठी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.