24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

J&K Assembly Elections: कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों की सूची जारी की, देखें किसे कहां से उतारा

J&K Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों की सूची सोमवार को जारी की. सीईसी की बैठक के बाद उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई.

J&K Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की सोमवार को बैठक हुई. जिसके बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई.

J&K Assembly Elections: तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शालटेंग सीट से मैदान में उतारा

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शालटेंग सीट से टिकट दिया. जबकि रियासी से मुमताज खान को उम्मीदवार बनाया गया. श्री माता वैष्णव देवी से भूपेंद्र जामवाल को टिकट दिया गया. जबकि राजौरी से पार्टी ने इफ्तकार अहमद को चुनावी मैदान में उतारा.

यहां देखें पूरी सूची

सेंट्रल शालटेंग – तारिक हमीद कर्रा
रियासी – मुमताज खान
श्री माता वैष्णव देवी – भूपेंद्र जामवाल
राजौरी – इफ्तकार अहमद
थन्नामंडी – शब्बीर अहमद खान
सुरनकोट – मोहम्मद शाहनवाज चौधरी

कांग्रेस सीईसी की बैठक में खरगे-राहुल गांधी हुए शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी, प्रभारी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा, जम्मू-कश्मीर स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख सुखजिंदर सिंह रंधावा और वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद सहित अन्य नेताओं ने यहां कांग्रेस मुख्यमालय में बैठक में शिरकत की.

जम्मू-कश्मीर में 32 सीट पर कांग्रेस लड़ रही है चुनाव

केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है. दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जबकि कांग्रेस 32 सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी. एक-एक सीट माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) को दी गई है. जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में – 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे तथा आठ अक्टूबर को मतों की गिनती होगी.

पहली सूची में कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पिछले हफ्ते 9 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर को दूरू से और प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख विकार रसूल वानी को बनिहाल से टिकट दिया गया था. पार्टी ने त्राल सीट से सुरिंदर सिंह चन्नी, देवसर से अमानुल्लाह मंटू, अनंतनाग से पीरजादा मोहम्मद सईद, इंदरवाल से शेख जफरुल्लाह, भद्रवाह से नदीम शरीफ, डोडा से शेख रियाज और डोडा पश्चिम से प्रदीप कुमार भगत को मैदान में उतारा है.

जातीय जनगणना पर RSS ने दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel