23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जस्टिस बीआर गवई होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

justice BR Gavai Next CJI: न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई को मंगलवार को भारत का अगला प्रधान न्यायाधीश (CJI) नियुक्त किया गया है. जस्टिस गवई 14 मई को सीजेआई का पदभार संभालेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसकी मंजूरी दे दी है.

justice BR Gavai Next CJI: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने न्यायमूर्ति बी.आर. गवई को भारत के 52 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में मंजूरी दे दी है. न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई 14 मई 2025 को भारत के 52 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घोषणा साझा करते हुए कहा कि यह नियुक्ति भारत के संविधान की ओर से दी गई शक्तियों के तहत की गई है. न्यायमूर्ती गवई फिलहाल सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्यरत हैं. 14 मई 2025 से अपनी नई भूमिका ग्रहण करेंगे.

न्यायमूर्ती गवई भारत के 52 वें प्रधान न्यायाधीश नियुक्त

मौजूदा सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो रहा है. विधि मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर न्यायमूर्ति गवई को भारत के 52 वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है. निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार 16 अप्रैल को प्रधान न्यायाधीश खन्ना ने जस्टिस गवई के नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार को की थी.

कितने समय का होगा जस्टिस गवई का कार्यकाल

जस्टिस गवई का कार्यकाल छह महीने का होगा. 23 दिसंबर 2025 को 65 वर्ष की आयु होने पर जस्टिस गवई का कार्यकाल खत्म हो जाएगा. वह वर्तमान सीजेआई खन्ना के बाद सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel