23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Money Laundering Case: महाठग सुरेश चंद्रशेखर ने के कविता पर कसा तंज, कहा- तिहाड़ क्लब में स्वागत

Money Laundering Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल में बंद महाठग सुरेश चंद्रशेखर ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता पर तंज कसा है. कथित रूप से सुरेश ने पत्र जारी कर कविता का तिहाड़ जेल के क्लब में स्वागत किया है. उसने यह भी दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल के बारे में बताने के लिए उसके पास और भी कई जानकारियां हैं.

Money Laundering Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल की हवा खा रहे कॉनमैन सुरेश चंद्रशेखर ने कथित रूप से अपने पत्र में के कविता को लेकर कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बचाने का कोई फायदा नहीं है. महाठग सुरेश ने अपने पत्र में कथित रूप से दावा किया कि पिछले साल उसने मीडिया के सामने कहा था कि 2023 के विधानसभा चुनाव में तेलंगाना की सत्ता से बीआरएस बाहर हो जाएगी और के कविता की गिरफ्तारी और तिहाड़ क्लब का हिस्सा बनने की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी.

भ्रष्टाचार का पिटारा खुल जाएगा: सुरेश चंद्रशेखर

कॉनमैन सुरेश चंद्रशेखर ने के कविता को लिखे पत्र में लिखा, बीआरएस नेता की गिरफ्तारी से भ्रष्टाचार का पिटारा खुल जाएगा. उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार का राजा बताया और कहा, केजरीवाल सहित सभी आरोपी जेल के पीछे होंगे. उसने के कविता पर निशाना साधते हुए कहा, आपने और आपकी पार्टी ने जो सिंगापुर, जर्मनी और हांगकांग में लूटे हुए पैसे जमा किए हैं, सब सामने आने वाले हैं. उसने के कविता को संबोधित करते हुए अपने पत्र में लिखा, आप हमेशा सोच रही थीं कि आप आरोप से बरी रहेंगी, लेकिन आप नये भारत को भूल गईं. उसने भारत की कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा, भारत का कानून पहले से कहीं अधिक मजबूत और शक्तिशाली हुआ है.

के कविता ने गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

इधर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के कविता ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. फिलहाल कविता 23 मार्च तक ईडी की कस्टडी में हैं. मालूम हो शुक्रवार 15 मार्च को ईडी ने के कविता को हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से संघीय एजेंसी ने गिरफ्तार किया था.

क्या है के कविता पर आरोप

ईडी ने आरोप लगाया है कि कविता शराब संघ ‘साउथ ग्रुप’ का हिस्सा थी, जिसने 2021-22 के लिए अब समाप्त हो चुकी आबकारी नीति के तहत लाभ के बदले में दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी.

दिल्ली आबकारी मामले में ईडी कर चुकी है 245 स्थानों पर छापेमारी

गौरतलब है कि ईडी ने 2022 में मामला दर्ज होने के बाद से देश भर में 245 स्थानों पर छापा मारा है और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और कुछ शराब कारोबारियों समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. ईडी ने इस मामले में अब तक कुल छह आरोप पत्र दायर किए हैं और 128 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है.

Also Read: के कविता और आप नेताओं के बीच हुआ 100 करोड़ का लेनदेन, ईडी ने किया खुलासा

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel