27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kailash Gufa : कैलाश मानसरोवर नहीं जा पाएं तो इस सावन जाएं कैलाश गुफा, पहाड़ से गिरता है पानी

Kailash Gufa : छत्तीसगढ़ का एक प्यारा और छोटा सा शहर अंबिकापुर है जिससे करीब 80 से 90 किलोमीटर दूर जशपुर जिले में कैलाश गुफा है. यहां शिवलिंग विराजमान है. इसकी स्थापना संत गहिरा गुरु ने की थी. यहां साल में दो बार मेला लगता है जिसमें हजारों लोग पहुंचते हैं. सावन में यहां भीड़ काफी अधिक होता है. मंदिर में जाते समय रास्ते में कई जगहों पर प्राकृतिक जलधारा आपको मिलेगी. चलिए जानते हैं कैसा है यहां के मंदिर का नजारा.

Kailash Gufa : यदि आप झारखंड से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेंगे (गुमला के रास्ते होते हुए), तो आपको सबसे पहला जिला जशपुर मिलेगा. बस यहीं कैलाश गुफा  है. इसके लिए आपको फूलों की घाटी लोरो से गुजरना होगा. हालांकि यहां हाईवे बन जाने की वजह से फूल ज्यादा नहीं बचे लेकिन यहां घाटी की सुंदरता आपका मन जरूर मोह लेगी. इस घाटी में आपको विशाल शिवलिंग वाला एक मंदिर नजर आएगा. जब आप आगे बढ़ेंगे तो चिरईटांड़ से आपको दाहिने कटना है. इसी रास्ते में आपको आगे एक जगह मिलेगा जिसका नाम बगीचा है. यहां से आपको कैलाश गुफा का रास्ता मिलता जाएगा. जैसे–जैसे आप आगे बढ़ेंगे हरियाली आपके मन को मोहती चली जाएगी. यहां का घना वन क्षेत्र अनेक औषधीय गुणों वाले पेड़-पौधों से भरा पड़ा है.

Kailash Gufa Jashpur Forest
कैलाश गुफा जाने के क्रम में जंगल से गुजरना पड़ता है

घने जंगल के बीच स्थित कैलाशनाथ गुफा की यात्रा के दौरान प्रकृति की अनुपम छटा देखने को मिलती है. जंगलों और पहाड़ों को पार करते हुए यहां पहुंचना होता है. रास्ते में कई स्थानों पर बहती प्राकृतिक जलधाराएं अत्यंत सुंदर और मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करती हैं. पहाड़ पर चढ़ने के दौरान आपको कैलाश गुफा का साइन बोर्ड नजर आएगा. सावन के महीने में यहां भीड़ की वजह से प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जाती है. सावन के महीने में यहां 3 से 4 किमी तक की कतार नजर आती है. लोग घंटों इंतजार करके मंदिर के अंदर पहुंचते हैं. जैसे ही श्रद्धालु मंदिर की गुफा के रास्ते में पहुंचते हैं उनकी थकावट कम हो जाती है. इसका कारण है गुफा के ऊपर पहाड़ से जलधारा बहती रहती है जिसकी वजह से वातावरण ठंडा रहता है.

यह भी पढ़ें : सावन की अंतिम सोमवारी आज, 3 लाख से अधिक कांवरिए बाबा बैद्यनाथ पर करेंगे जलार्पण, निभायी जाएगी ये विशेष परंपरा

आप कतार में खड़े रहेंगे तो कितनी भी गर्मी बाहर क्यों न हो, पहाड़ से गिर रहे पानी और जंगल की वजह से आपको गर्मी का एहसास ही नहीं होगा. पहाड़ से गिर रहे जल को कुछ श्रद्धालु लोटे में जमा करते हैं और भगवान शिव को अर्पित करते हैं. मंदिर की बात करें तो यह पहाड़ को काटकर बनाया गया है.

Kailash Gufa Jashpur Photo
कैलाश गुफा में पहाड़ से टपकता है पानी

यहां पाई जाने वाली अनेक जड़ी-बूटियां हिमालय जैसी

मंदिर के पुजारी बताते हैं कि कैलाश नाथेश्वर गुफा, संत गहिरा गुरु महाराज की तपोभूमि और भगवान महादेव की पावन स्थली है. उन्होंने वर्ष 1956 में महाशिवरात्रि के दिन यहां शिवलिंग की स्थापना की थी. स्थापना से पहले उन्होंने दो वर्षों तक कठोर साधना की थी. यहां सावन और महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य मेला आयोजित होता है. इस गुफा की देखरेख मुख्य रूप से आस-पास के यदुवंशी समाज के लोगों के द्वारा की जाती है. पुजारी बताते हैं कि इस स्थान को पहले “राट पर्वत” के नाम से जाना जाता था, लेकिन भगवान शिव की स्थापना के बाद इसका नाम “कैलाश नाथेश्वर धाम” पड़ गया. यहां पाई जाने वाली अनेक जड़ी-बूटियां हिमालय जैसी हैं, इसलिए इसे हिमालय का ही एक अंग माना जाता है.

Kailash Gufa Jashpur Chhattisgarh
कैलाश गुफा के मंदिर की तस्वीर

सावन माह के प्रदोष में अभिषेक का विशेष महत्व

सावन माह के प्रदोष में कैलाशनाथ गुफा में अभिषेक का विशेष महत्व होता है. इस अवसर पर तीन दिनों तक जंगल और मैदानों से घिरे इस क्षेत्र में भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे दर्शन के लिए भक्तों को लंबा इंतजार करना पड़ता है. भक्त प्रदोष से दो दिन पहले जल उठाते हैं और प्रदोष के दिन शिवलिंग पर अर्पित करते हैं. सावन में समाजसेवियों द्वारा कांवरियों के लिए विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क भोजन और ठहरने की व्यवस्था की जाती है.

Kailash Gufa Trisul
इस त्रिशूल की पूजा करते हैं लोग
Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel