Kal Ka Mausam : मंगलवार सुबह दिल्ली में हुई तेज बारिश से दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में कई जगह जलभराव हो गया. बारिश ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन कई इलाकों में यातायात बाधित हुआ. सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूरे दिन और बारिश की संभावना जताई है. पूर्वानुमान के अनुसार, आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश हो सकती है. बुधवार, 23 जुलाई को भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है, जबकि गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के लिए सामान्य तापमान है तथा अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई.
दिल्ली के कुछ हिस्सों से जलभराव
ताजा बारिश के बाद दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कुछ हिस्सों से जलभराव की खबरें सामने आई. यात्रियों ने बताया कि सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक धीमा हो गया और लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है.
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert : अगले 5 दिन हर जिले में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली में एक्यूआई 103 दर्ज किया गया
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 103 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है. सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 के बीच‘‘मध्यम’’, 201 से 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 से 400 के बीच ‘‘बहुत खराब’’ और 401 से 500 के बीच ‘‘गंभीर’’ माना जाता है.