Kal Ka Mausam: राजस्थान में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है. बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण मौसम के तेवर फिर तल्ख हो सकते हैं.

आईएमडी का अनुमान है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर से 24 जुलाई तक एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. इसके कारण कई इलाकों में 27 से 30 जुलाई तक बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है.

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि 23 जुलाई को प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक आज यानी बुधवार (23 जुलाई) बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर समेत कई और जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में तेज बारिश की भी संभावना है.

आईएमडी के मुताबिक 27 जुलाई से मौसम में बड़ा बदलाव दिख सकता है. इस दौरान कोटा समेत कई और इलाकों भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान राजस्थान के कुछ इलाकों में सामान्य बारिश दर्ज की गई है. मंगलवार को भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, करौली सहित कई इलाकों में हल्की बारिश हुई थी.
