Kal Ka Mausam: राजस्थान के कई इलाकों में मंगलवार और बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर एवं कोटा संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्की एवं मध्यम बारिश होने की संभावना है.

विभाग के मुताबिक कोटा और भरतपुर में बुधवार को कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने और 24 से 26 जुलाई तक राज्य में कहीं-कहीं हल्की एवं मध्यम बारिश होने का अनुमान है.

आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और इसके प्रभाव से बृहस्पतिवार को एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके कारण बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में 27 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश की गतिविधियों में पुनः बढ़ोतरी होने के आसार हैं और कोटा संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश और भरतपुर, जयपुर एवं उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी ने बताया कि मंगलवार सुबह तक बीते चौबीस घंटे में राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक 13.0 मिलीमीटर बारिश भीम में दर्ज की गई.
