Kanpur Metro : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर के दौरे पर रहेंगे. यहां वे पांच भूमिगत मेट्रो स्टेशनों की सौगात शहर को देंगे. 25 अप्रैल से यात्री कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो से सफर कर सकेंगे. ये स्टेशन मोती झील से कानपुर सेंट्रल के बीच तैयार किए गए हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कानपुर पहुंचे. उन्होंने खुद मेट्रो में सफर कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली. सीएम योगी ने नयागंज से रावतपुर तक मेट्रो में यात्रा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. कानपुर में मेट्रो सेवा का विस्तार 24 अप्रैल को मोती झील से कानपुर सेंट्रल तक किया जाएगा.
कानपुर मेट्रो के दूसरे फेस की शुरुआत 24 अप्रैल से होगी, जिससे लोग आईआईटी से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक का सफर सिर्फ 28 मिनट में तय कर सकेंगे. यह सफर न सिर्फ तेज होगा, बल्कि यात्रियों को अधिक खर्च भी नहीं करना पड़ेगा. कानपुर में मेट्रो का दूसरा फेस तैयार हो गया है. मेट्रो के दूसरे चरण का काम पूरा हो चुका है. इस तरह कुल 16 किलोमीटर पर मेट्रो शुरू हो जाएगी. इससे आईआईटी से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक की यात्रा केवल 28 मिनट में पूरी होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नए भूमिगत मेट्रो स्टेशनों का उद्घाटन करने वाले हैं. इस नए रूट पर 5 नए स्टेशन जुड़ जाएंगे. इनमें चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल शामिल हैं.
मेट्रो रेल परियोजना का सीएम योगी ने लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा नवनिर्मित नयागंज से रावतपुर स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन में सफर किया. इस दौरान उन्होंने मेट्रो परियोजना की तैयारियों को परखा और यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. सीएम ने मेट्रो के संचालन, स्टेशनों की साफ-सफाई और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेट्रो सेवा को और अधिक सुगम और जन-उपयोगी बनाने की दिशा में काम किया जाए.
अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से कार्य पूरा करने का दिया निर्देश
सीएम योगी ने परियोजना के लिए अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं न केवल कानपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. साथ ही, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां उच्च स्तर की होनी चाहिए.