23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kanwar Yatra: कांवड़ियों के मार्ग पर फैलाए गए कांच के टुकड़े, LG के आदेश पर एक्शन में दिल्ली पुलिस

Kanwar Yatra: दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग में कांच के टुकड़े फैलाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने संज्ञान लिया और तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया. एलजी के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और कांच के टुकड़े फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. इस मामले में दिल्ली के मंत्री कपील मिश्रा ने भी एक्स पर पोस्ट किया और कार्रवाई के बारे में जानकारी दी.

Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा मार्ग पर कांच के टुकड़े फैलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कार्रवाई का आदेश दिया. उन्होंने एक्स पर वीडियो के साथ पोस्ट डाला. “कल रात पता चला कि दिलशाद गार्डन में लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क पर, नंगे पैर कांवड़ यात्रियों के रास्ते में, बड़ी मात्रा में टूटे हुए कांच के टुकड़े बिखरे पड़े थे. पुलिस को मौके पर पहुंचने और लोक निर्माण विभाग को तुरंत सड़क साफ़ करने के निर्देश दिए गए. लोक निर्माण विभाग ने दो घंटे के भीतर सड़क साफ़ कर दी. पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है. अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है.

कांच टुकड़ा फैलाने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को लिया हिरासत में

दिल्ली पुलिस ने बताया, “लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक कनिष्ठ अभियंता (JE) की शिकायत पर 12 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था. उत्तर प्रदेश के शालीमार गार्डन से सीलमपुर जा रहे कुल 19 कांच ले जा रहे ई-रिक्शा की पहचान हो गई है. गंतव्य तक पहुंचने के दौरान कांच टूट गए थे. चालक की पहचान कुसुम पाल के रूप में हुई है. उसे आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.”

कांवड़ यात्रा में कोई भी व्यवधान नहीं होने देंगे : मंत्री कपील मिश्रा

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने एक्स पर पोस्ट किया, “शाहदरा में कुछ शरारती तत्वों में कंवर यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े लगभग एक किलोमीटर तक के मार्ग पर बिखेर दिए.” उन्होंने आगे लिखा, “PWD और निगम के कर्मचारी मार्ग को साफ कर रहें हैं. स्थानीय विधायक संजय गोयल जी वहां मौजूद हैं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वयं घटना पर संज्ञान लिया है. उन्होंने आगे लिखा, PWD के द्वारा शरारती तत्वों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाएगी. कांवड़ यात्रा में कोई भी व्यवधान नहीं होने देंगे.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel