23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेनाध्यक्ष ने पाकिस्तान को चेताया-हमारे राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि, कारगिल और ऑपरेशन सिंदूर ने साबित किया

Kargil Vijay Diwas : कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को किया. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है, यह बात ऑपरेशन सिंदूर ने भी साबित की है.

Kargil Vijay Diwas 2025 : भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों को प्रभावी ढंग से निशाना बनाया और निर्णायक जीत हासिल की. यह सबकुछ इसलिए संभव हो पाया क्योंकि सरकार ने सेना को खुली छूट दे रखी थी. उक्त बातें सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर द्रास में आयोजित कार्यक्रम में कही.

हम शहीदों के ऋणी हैं : जनरल द्विवेदी

सेना अध्यक्ष जनरल द्विवेदी ने कारगिल विजय दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम उन नायकों के ऋणी हैं जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 1999 में ऑपरेशन विजय के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को बाहर करके अपना तिरंगा लहराया था. थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा -हम टाइगर हिल, तोलोलिंग और प्वाइंट 4875 के पास खड़े होकर योद्धाओं के संकल्प और वीरता को याद कर रहे हैं. हम उन लोगों को सलाम करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी ताकि हम शांति से रह सकें.

पाकिस्तान को सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

भारतीय सेना ने अटूट भारतीय अखंडता की परंपरा को बनाए रखते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान में स्थित आतंकी ढांचे को नष्ट कर दिया. भारत ने पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि हम किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब सेना ने बखूबी दिया और निर्णायक जीत हासिल की. लेकिन भारत ने किसी भी निर्दोष को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

ये भी पढ़ें : PM मोदी ने मारी बाजी, दुनियाभर के सबसे लोकतांत्रिक नेताओं को पछाड़ते हुए टॉप पर पहुंचे, जानिए ट्रंप को मिला कौन सा स्थान

रिटायरमेंट के बाद नहीं लूंगा कोई सरकारी पद… मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने दिया बड़ा बयान

इस हिंदू मंदिर की वजह से छिड़ा है थाईलैंड-कंबोडिया के बीच संघर्ष, 16 की मौत

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel