Hampi Physical Assault: कर्नाटक के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हम्पी में एक बेहद दर्दनाक और चिंताजनक घटना सामने आई है. इस घटना में एक इजरायली महिला पर्यटक और एक होमस्टे संचालिका के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है.
कोप्पल जिले के पुलिस अधीक्षक राम एल अरासिद्दी ने जानकारी दी कि इस मामले में मल्लेश और चेतन साई नाम के दो युवकों को पकड़ा गया है. दोनों की उम्र 21 वर्ष है और ये गंगावती के साई नगरा इलाके के निवासी हैं. दोनों आरोपी राजमिस्त्री का काम करते हैं. पुलिस फरार तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
इस घटना के बाद कर्नाटक में विपक्षी भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया है. वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना को निंदनीय करार देते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य में आने वाले पर्यटकों समेत सभी नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इसे भी पढ़ें: अगले 48 घंटे आंधी और भारी बारिश की संभावना, 13 मार्च तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, IMD का अलर्ट
घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे हुई जब होमस्टे संचालक, एक 27 वर्षीय इजरायली पर्यटक और तीन पुरुष पर्यटक तुंगभद्रा नहर के किनारे बैठकर गिटार बजाते हुए संगीत का आनंद ले रहे थे और तारों भरे आसमान को निहार रहे थे. तभी तीन लोग मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे और पेट्रोल पंप का पता पूछने लगे. होमस्टे संचालक ने उन्हें बताया कि आसपास कोई पेट्रोल पंप नहीं है और उन्हें सनापुर जाकर पेट्रोल लेने का सुझाव दिया. इसके बाद आरोपियों ने 100 रुपये मांगे, जिस पर होमस्टे संचालक ने मना कर दिया.
जब आरोपियों ने जबरन पैसे मांगने पर जोर दिया, तो ओडिशा के एक पुरुष पर्यटक ने उन्हें 20 रुपये दे दिए. लेकिन इसके बावजूद आरोपियों ने झगड़ा शुरू कर दिया और गाली-गलौच करने लगे. इसके बाद उन्होंने तीनों पुरुष पर्यटकों पर हमला किया और उन्हें पत्थरों से मारने की धमकी दी. फिर आरोपियों ने तीनों पुरुष पर्यटकों को नहर में धकेल दिया. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें: दूल्हा- दुल्हन में महायुद्ध! देखें वीडियो
एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने होमस्टे संचालक के साथ मारपीट की और फिर उसके कपड़े उतारकर उसके साथ बलात्कार किया. इसी तरह, इजरायली पर्यटक को भी निशाना बनाया गया और उसके साथ भी बलात्कार किया गया. वारदात के बाद आरोपी उनका सामान लूटकर मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना को जघन्य अपराध करार देते हुए कहा कि पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटकों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगी ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. इस घटना के बाद कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और सरकार इस मुद्दे पर उदासीन बनी हुई है. उन्होंने कहा कि हम्पी, जो अपने गौरवशाली अतीत और सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है, वहां इस तरह की घटनाएं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें: लापरवाह माता-पिता! लिफ्ट में फंसा मासूम बच्चा, मदद को कोई नहीं आया, देखें वीडियो
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि इस घटना के बाद यह साफ हो गया है कि अपराधी अब राज्य में बिना किसी डर के अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पीड़ित महिलाओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके और राज्य में कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके.