Karnataka Home Minister Statement: बेंगलुरु के सुद्दागुंटेपल्या इलाके से शुक्रवार को दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर का इस घटना के ऊपर एक विवादित बयान सामने आया. जिसमें उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बड़े शहरों में आए दिन होती रहती हैं. जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया और लोगों ने कड़ी निंदा करना शुरू कर दिया है.
#WATCH | Bengaluru: Karnataka Home Minister G Parmeswara says, "… We have given good governance so far, and we will continue to do that. Our guarantees have attracted a lot of appreciation from the people at the grassroots level. We have also been able to manage our finances… pic.twitter.com/BW03tBwMcO
— ANI (@ANI) April 7, 2025
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज का वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट इलाके में दो लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की गई है. वीडियो में घटना का समय 4 अप्रैल की देर रात 1 बजकर 52 मिनट बताया गया है. दोनों लड़कियां जब सड़क से जा रही होती हैं, तभी एक शख्स आ जाता है. फिर एक लड़की को दीवार पर धक्का देकर वहां से भाग जाता है. इसके बाद दोनों लड़कियों का सड़क पर रोते हुए चिल्लाते वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो के वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक दोनों महिलाओं ने पुलिस में आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.
लोगों ने की माफी मांगने की मांग?
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर का बयान सामने आने के बाद से लोगों का उन पर गुस्सा भड़क गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि छेड़छाड़ जैसे गंभीर मुद्दे पर इस तरह की टिप्पणी करना निंदनीय है. हालांकि जी परमेश्वर ने इस मामले की कड़ी जांच करने की भी बात कही है, लेकिन लोग उनसे अभी भी नाराज दिख रहे हैं और माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे पर गृह मंत्री जी परमेश्वर की तरफ से अभी तक किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
यह भी पढ़े: Surya Tilak Ram Mandir : राम मंदिर में भगवान का सूर्य तिलक देखने उमड़ी भीड़