23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Karnataka Murder : शरीर पर चाकू के निशान, पत्नी-बेटी से पूछताछ, कर्नाटक के पूर्व DGP मर्डर केस में बड़ी बात आई सामने

Karnataka Murder : कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश अपने घर में मृत पाए गए. प्रकाश बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे. पुलिस ने बताया कि परिवार में संपत्ति से जुड़े कुछ विवाद थे. उनके तीन मंजिला आवास में खून से लथपथ शव मिला. पत्नी-बेटी से पूछताछ पुलिस कर रही है. जानें अबतक की बड़ी बातें.

Karnataka Murder : कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की लाश उनके घर पर मिली. रविवार को रहस्यमय परिस्थितियों में बेंगलुरु स्थित अपने आवास में वे मृत पाए गए. शव पर चोटों के निशान होने के कारण यह संदेह है उनकी हत्या की गई है. पुलिस ने बताया कि 68 साल के प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. प्रकाश का शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला आवास में खून से लथपथ मिला. पुलिस ने घटना के संबंध में प्रकाश की पत्नी और बेटी से पूछताछ शुरू कर दी है.

पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के बाद की तस्वीर में वह खून से लथपथ जमीन पर पड़े हैं, गले-पेट पर चाकू के निशान और कपड़े फटे हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रारंभिक जानकारी में पुलिस को पूर्व डीजीपी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी पर शक होने की बात सामने आई है.

हत्या का शक है पुलिस को, बेटे ने शिकायत दी

एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस विकास कुमार विकास ने मीडिया को जानकारी दी. उनके अनुसार, शाम करीब साढ़े चार बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली और गश्ती वाहन मौके पर पहुंचा. उन्होंने बताया कि प्रकाश के बेटे ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. उसके अनुसार मामले की जांच की जाएगी. ‘‘हत्या’’ के बारे में पूछे गए सवाल पर पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मारपीट हुई है. हथियार का इस्तेमाल किया गया है. आगे की जांच के बाद हमें विस्तृत जानकारी मिल सकेगी.’’

परिवार में संपत्ति से जुड़े कुछ विवाद

एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस से जब पूछा गया कि क्या परिवार के सदस्य इसमें शामिल हैं, तो उन्होंने कहा, ‘‘ये बातें जांच के बाद ही पता चलेंगी. अभी प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हम पूरी घटना के बारे में बता पाएंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हमने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.’’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेवानिवृत्त डीजीपी ने पहले भी अपने कुछ करीबी सहयोगियों से अपनी जान को खतरा होने की बात कही थी. पुलिस को घटना में परिवार के किसी सदस्य के शामिल होने का संदेह है. पता चला है कि परिवार में संपत्ति से जुड़े कुछ विवाद थे.

प्रकाश बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है. 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रकाश बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे. प्रकाश को एक मार्च 2015 को कर्नाटक का डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस नियुक्त किया गया था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel