23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का कितना होगा किराया, जानें टाइमिंग और रूट

Katra Srinagar Vande Bharat Train Fare Timing Route : कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस सिर्फ एक रेल सेवा नहीं, बल्कि भारत के इंजीनियरिंग कौशल और प्रगति का प्रतीक है. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. जानिए इसका किराया, टाइमिंग और रूट की पूरी जानकारी.

Katra Srinagar Vande Bharat Train Fare Timing Route : भारतीय रेलवे ने जम्मू-कश्मीर को देश से जोड़ने के लिए एक अहम कदम उठाया है. श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो रही है, जो कश्मीर घाटी की पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन होगी. यह ट्रेन यात्रा समय घटाने के साथ-साथ पर्यटन और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा देगी. इस ऐतिहासिक परियोजना का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. ट्रेन सेवा 7 जून से आम जनता के लिए शुरू होगी. भारतीय रेलवे ने बुकिंग शुरू कर दी है और किराया, समय व रूट की जानकारी जारी कर दी है.

जानें ट्रेन के बारे में खास बातें

1. कटरा से श्रीनगर तक यात्रा समय मात्र 3 घंटे होगा.
2. मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन ट्रेन चलेगी.
3. यह ट्रेन विश्व के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे ब्रिज और भारत के पहले केबल-आधारित अंजि ब्रिज से होकर गुजरती नजर आने वाली है.

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग क्या होगी?

कटरा-श्रीनगर रूट पर दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी. ये दोनों दिशाओं में संचालित होंगी. इनके शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं.

1. कटरा से श्रीनगर: ट्रेन नंबर 26401
2. प्रस्थान का समय: सुबह 8:10 बजे (श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन)
3. बनिहाल स्टेशन पर ठहराव सुबह 9:56 बजे (2 मिनट का स्टॉप) होगा.
4. आगमन सुबह 11:08 बजे (श्रीनगर स्टेशन) होगा.

दूसरी ट्रेन: ट्रेन नंबर 26403 चलेगी.

1. प्रस्थान का समय : दोपहर 2:55 बजे (कटरा) होगा.
2. बनिहाल स्टेशन पर ठहराव शाम 4:40 बजे (2 मिनट का स्टॉप) होगा.
3. आगमन: शाम 5:53 बजे (श्रीनगर) होगा.

वापसी यानी श्रीनगर से कटरा: ट्रेन नंबर 26404

1. प्रस्थान का समय: सुबह 8:00 बजे (श्रीनगर) होगा.
2. बनिहाल स्टेशन पर ठहराव सुबह 9:00 बजे (2 मिनट का स्टॉप) होगा.
3. आगमन: सुबह 10:58 बजे (कटरा) होगा.

श्रीनगर से कटरा दूसरी ट्रेन: नंबर 26402 होगी.

1. प्रस्थान का समय : दोपहर 2:00 बजे (श्रीनगर) होगा.
2. बनिहाल स्टेशन पर ठहराव: दोपहर 3:08 बजे (2 मिनट का स्टॉप) होगा.

3. आगमन: शाम 4:58 बजे (कटरा) होगा.

कितना किराया होगा? जानें

कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस में दो कैटेगरीज उपलब्ध हैं. पहला एसी चेयर कार (CC) और दूसरा एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC).

सुबह की ट्रेन (कटरा से श्रीनगर- 26401) का किराया इस प्रकार होगा.
चेयर कार (CC): 715 रुपये का होगा.
एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC): 1320 रुपये का होगा.

दोपहर की ट्रेन (कटरा से श्रीनगर- 26403) का किराया:

चेयर कार (CC): 660 रुपये का होगा.
एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC): 1270 रुपये का होगा.

श्रीनगर से कटरा: ट्रेन नंबर 26402 का किराया

चेयर कार (CC): 880 रुपये का होगा.
एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC): 1515 रुपये का होगा.

श्रीनगर से कटरा: ट्रेन नंबर 26404 का किराया

चेयर कार (CC): 715 रुपये का होगा.
एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC): 1320 रुपये का होगा.

इस मार्ग से कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ना बहुत चुनौतीपूर्ण काम

कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने वाले लोको पायलट ने कहा कि इस मार्ग से कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ना बहुत चुनौतीपूर्ण काम था. ऐसे इलाकों से गुजरना आसान नहीं है. जब से प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यभार संभाला है और केंद्रीय रेल मंत्री के समर्पित प्रयासों से यह संभव हो पाया है. हम सोचते थे कि कश्मीर तक ट्रेन कभी नहीं पहुंच सकती. इसे संभव बनाने का श्रेय वास्तव में प्रधानमंत्री को जाता है.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel