Kedarnath Chopper Crashed : उत्तराखंड में केदारनाथ के पास रविवार को एक प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे उसमें सवार छह श्रद्धालुओं समेत सात लोगों की मौत हो गयी. रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यह दुर्घटना गौरीकुंड के जंगलों के ऊपर हुई. इस दुर्घटना में मरने वालों में पायलट और एक बच्चा भी शामिल है. उन्होंने बताया कि सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी और अचानक यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
रजवार ने कहा कि ऐसा अनुमान है कि खराब मौसम के कारण विजिबिलिटी कम होने की वजह से यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव दल भेजे गये हैं.
Uttarakhand | A helicopter going from Dehradun to Kedarnath has gone missing in Gaurikund. The helicopter went missing between Trijuginarayan and Gaurikund: Uttarakhand ADG Law and Order, Dr V Murugeshan
— ANI (@ANI) June 15, 2025
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “रुद्रप्रयाग जिले में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना की बहुत दुखद खबर मिली है. एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य बचाव दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं. मैं बाबा केदार से सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.”
जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 15, 2025
बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ।
हेलीकॉप्टर में पायलट समेत छह यात्री सवार
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने बताया कि आज सुबह करीब 5:20 बजे श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली. हेलीकॉप्टर में पायलट समेत छह यात्री (5 वयस्क और 1 बच्चा) सवार थे. हेलीकॉप्टर में सवार यात्री उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के हैं. राहत और बचाव के मद्देनजर NDRF और SDRF की टीमें घटनास्थल पर भेज दी गई हैं.
Uttarakhand helicopter crash | Today, at around 5:20 am, a helicopter, which was going from Shri Kedarnath Dham to Guptkashi, has been reported to have crashed near Gaurikund. There were six passengers, including the pilot (5 adults and 1 child). The passengers in the helicopter… pic.twitter.com/AVGtuxWKGj
— ANI (@ANI) June 15, 2025
हेलिकॉप्टर हादसे की वजह क्या?
हेलिकॉप्टर हादसे की वजह खराब मौसम बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केदारघाटी में घना कोहरा और तेज हवाएं थीं, जिससे हेलिकॉप्टर रास्ता भटक गया. इसके बाद उसका संपर्क टूट गया और गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश होने की खबर मिली. घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम रवाना हो गई. फिलहाल केदारघाटी में मौसम अभी भी खराब बना हुआ है.
आठ मई को भी हुआ था हादसा
इससे पहले, आठ मई को उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी थी. सात जून को भी केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर को उड़ान भरते ही तकनीकी खराबी आ जाने के कारण सड़क पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी जिसमें पायलट को चोटें आयीं थी लेकिन उसमें सवार पांच श्रद्धालु सुरक्षित बच गए थे.