24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

36 मिनट में 9 घंटे का सफर, सोनप्रयाग से केदारनाथ की यात्रा होगी आसान

Uttarakhand Ropeway Project: केदारनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है. अब 21 किलोमीटर की यात्रा केवल 30 मिनट में पूरी की जा सकती है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के विकास को अपनी मंजूरी दे दी है.

Uttarakhand Ropeway Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक हुई, जिसमें उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के विकास को मंजूरी दी गई. इसके बारे में जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी. उन्होंने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया- “केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम – पर्वतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के विकास को मंजूरी दे दी है.”

सोनप्रयाग से केदारनाथ तक की यात्रा केवल 36 मिनट में पूरी जा सकेगी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे निर्माण से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अभी जो यात्रा 8-9 घंटे में पूरी होती है, वह घटकर 36 मिनट रह जाएगी. इसमें 36 लोगों के बैठने की क्षमता होगी.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

सोनप्रयाग से केदारनाथ की दूरी 21 किलोमीटर, यात्रा करने में लगते हैं 8-9 घंटे

सोनप्रयाग से केदारनाथ की दूरी करीब 21 किलोमीटर है. जिसे पूरा करने में श्रद्धालुओं को अभी 8 से 9 घंटे लग जाते हैं. जिसमें 5 किलोमीट की दूरी सड़क मार्ग के द्वारा यात्रा की जाती है. जबकि गौरीकुंड से 16 किमी ट्रैकिंग मार्ग पर चलना होता है. कई श्रद्धालु इस मार्ग पर यात्रा करने के लिए ट्टू का सहारा लेते हैं.

गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक रोपवे परियोजना को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम – पर्वतमाला परियोजना के तहत उत्तराखंड में गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक 12.4 किलोमीटर लंबी रोपवे परियोजना के विकास को भी मंजूरी दे दी.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel